Haryana News: इन दिनों यूट्यूबर और बिग बॉस OTT विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav) रेव पार्टी में कथित तौर पर सांप का जहर उपलब्ध कराने के मामले में सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्हें राजस्थान के कोटा से हिरासत में लिया गया, लेकिन 20 मिनट के पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ भी दिया गया. अब एल्विश यादव के मामले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने अपना बयान दिया है. 


एल्विश यादव पर सीएम खट्टर पर बयान


हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने बिग बॉस OTT विनर एल्विश यादव के मुद्दे पर कहा कि अगर वो दोषी हुए तो उनके खिलाफ जरूर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा, ‘उनके खिलाफ जो कार्रवाई है वह पुलिस करेगी, मैं कुछ नहीं कह सकता, वे अगर दोषी होंगे तो ज़रूर कार्रवाई होगी.’


सांपों का जहर सप्लाई करने का आरोप


दरअसल, एल्विश यादव पर रेव पार्टीज में सांपों का जहर सप्लाई करने का आरोप लगा है. उनपर इल्जाम है कि वे नशे के लिए सांप और सांपों के जहर की स्मगलिंग करते हैं. इस मामले में उनके खिलाफ नोएडा सेक्टर 49 के थाने में शिकायत दर्ज की गई है और 5 दूसरे लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.


बता दें कि सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में एल्विश यादव ने एक वीडियो जारी कर इन सभी आरोपों से खुद को अलग किया था. उन्होंने इसे किसी की साजिश बताया है. वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद एल्विश के फैंस उनके सपोर्ट में उतर आए हैं. सोशल मीडियो पर फैंस एल्विश के साथ होने और उनके बेकसूर होने की दुहाई देते हुए कमेंट्स कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Punjab News: बीजेपी नेता संदीप दायमा के गुरुद्वारा पर टिप्पणी करने पर मचा बवाल, FIR दर्ज करने की मांग