CM Manohar Lal Khattar on AIR Pollution: हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण को लेकर आज शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अजीब बयान दिया. सीएम खट्टर ने राज्य में बढ़ रहे प्रदूषण के सवाल पर कहा कि जादू की छड़ी नहीं जो घुमाई तो प्रदूषण खत्म हो जाए. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने यह बयान आज शनिवार महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के राधा-कृष्ण सभागार में दिया है. यहां पर सीएम खट्टर ने फ्रिज आउटसाइड फॉरेस्ट इन इंडिया कार्यक्रम में भाग लिया था. यह कार्यक्रम हरियाणा सरकार के वन विभाग और भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के तत्वाधान में आयोजित किया गया था.
पश्चिमी हवा से धीरे-धीरे खत्म होगा प्रदूषण
इस कार्यक्रम के बाद सीएम खट्टर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भगवान का शुक्र है जो हवा चलने से प्रदूषण का स्तर कम हो रहा है. इसके आगे सीएम खट्टर ने बढ़ते प्रदूषण को कम करने के सवाल पर अटपटा जवाब देते हुए कहा कि हमारे पास जादू की छड़ी नहीं जिसे घुमाया तो प्रदूषण कम हो जाए. हालांकि उन्होंने कहा कि वह पिछले 3 दिनों से पर्यावरण प्रदूषण को लेकर चर्चा कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि आज भगवान की कृपा से पश्चिम हवा चली है जिससे वायु की गुणवत्ता में सुधार हुआ है और एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से नीचे आ गया है. उम्मीद है कि पश्चिमी हवा चलती रहेगी और धीरे-धीरे प्रदूषण खत्म हो जाएगा.
हरियाणा में किसान नहीं जला रहे हैं पराली- सीएम खट्टर
वहीं सीएम ने कहा इसके समाधान के लिए वह प्रयासरत है. इसके समाधान के लिए हरियाणा सरकार से जो भी अपेक्षा की जाती है वह पूरी की जाएगी. मुख्यमंत्री ने किसानों को पराली जलाने के मामले में क्लीन चिट देते हुए कहा कि किसान पराली नहीं जला रहे हैं लेकिन वाहनों द्वारा प्रदूषण और फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुएं से वायु प्रदूषण में काफी इजाफा हो रहा है. धीरे-धीरे इसका समाधान ढूंढा जा रहा है और जल्द ही इस पर काबू पा लिया जाएगा.