Haryana News: हरियाणा के कैथल में सोमवार को पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. देवी लाल की जयंती पर इंडियन नेशनल लोकदल ने सम्मान दिवस रैली का आयोजन किया. इस रैली के जरिए दो दशक से सता से बाहर चल रही इनेलो ने मजबूती के साथ शुरुआत का बिगुल बजाया. पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने इस रैली में अपने छोटे बेटे और विधायक अभय सिंह चौटाला को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित किया. 


‘अभय सिंह को तुम्हें सौंप रहा हूं’
इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने मंच से कहा कि अभय कौ तुम्हें सौंप रहा हूं. इसका हाथ पकड़ लो और इसे कामयाब बनाओं. मेरा आशीर्वाद हमेशा इसके साथ रहेगा. अगर कोई गलती करेगा तो इसके कान खींच दूंगा. ओमप्रकाश चौटाला के इस बयान के बाद मंच पर उपस्थित सभी नेताओं ने अपने संबोधन के दौरान अभय सिंह चौटाला को भावी मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया.  


ओपी चौटाला ने किए कई बड़े वादे
इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि अब परिस्थितियां बदलने वाली है. जनता को अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. प्रदेश में अब इनेलो की सरकार बनेगी तब हर घर में बुजुर्ग को 7500 रुपए पेंशन दी जाएगी. हर महीने हर घर में एक सिलेंडर व 1100 रुपए दिए जाएंगे. इसके अलावा हर बच्चे को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी वहीं पढ़ाई के दौरान बीमार होने पर बच्चे को मुफ्त इलाज दिया जाएगा. इसके अलावा बेरोजगारों को 21 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. 


जानिए क्या है नई रणनीति
आपको बता दें कि ओमप्रकाश चौटाला के दो बेटे है अभय चौटाला और अजय चौटाला. ओपी चौटाला और अजय चौटाला के जेल जाने के बाद उनके बेटे दुष्यंत चौटाला ने जननायक जनता पार्टी अलग बना ली थी. जिसके बाद से ही चाचा अभय चौटाला और भतीजे दुष्यंत चौटाला के बीच वार-प्रत्यारोप का दौरा चलता रहता है. इसी बीच अब ओपी चौटाला ने अभय को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर उन्हें और मजबूत बना दिया है. अब इनेलो की कमान अभय चौटाला के हाथों में रहने वाली है. 


जिसके अब आने वाले चुनावों में वो और मजबूती से चुनावी मैदान में उतर सकेंगे. परिवर्तन यात्रा के जरिए अभय चौटाला प्रदेश की सभी विधानसभाओं में यात्रा कर रहे है. अब पार्टी के बड़े फैसले लेने के लिए वो पूरी तरह स्वतंत्र होंगे. 


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के घर विजिलेंस की रेड, जानें क्या है पूरा मामला