Haryana News: हरियाणा (Haryana) के तोशाम (Tosham) से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी (Kiran Choudhary) का हैकरों ने मंगलवार को फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट हैक कर लिया. हैकरों ने कथित तौर पर उनके अकाउंट से छेड़छाड़ भी की और धमकी दी कि यदि उन्होंने 1 हजार अमेरिकी डॉलर का भुगतान नहीं किया तो वे उनके अकाउंट पर अश्लील तस्वीरें पोस्ट कर देंगे. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.


हैकर ने की थी 1 हजार यूएस डॉलर देने की मांग


साइबर क्राइम (पश्चिम) पुलिस थाने के एसएचओ जसवीर ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि चौधरी के फेसबुक पेज को दोबारा रिकवर कर लिया गया है.  उन्होंने बताया कि उनके अकाउंट के साथ कथित तौर पर एक विदेशी नागरिक ने छेड़छाड़ की थी और वह उनसे एक हजार अमेरिकी डॉलर की मांग कर रहा था और ऐसा न करने पर उसने उनके फेसबुक पेज पर अश्लील फोटोज डालने की धमकी दी.


पैसे नहीं देने पर दी अश्लील पोस्ट करने की धमकी


 किरण चौधरी ने अकाउंट हैक करने के संबंध में मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. अपनी शिकायत में किरण चौधरी ने कहा कि हैकर ने उनसे पहले मैसेंजर पर बात की और उसके बाद उसने 500 यूएस डॉलर की मांग की और इसके बाद उसने 1000 यूएस डॉलर की मांग कर डाली. किरण ने बताया कि आरोपी ने उनसे कहा कि यदि वह पैसे नहीं देती हैं तो वह उनके पेज पर अश्लील तस्वीरें पोस्ट कर देगा.


किरण चौधरी ने अपने अकाउंट के हैक होने के संबंध में अपने समर्थकों को भी जानकारी दी.  चौधरी की शिकायत के आधार पर अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी  की धारा  84(जबरन वसूली) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66A,66C, 66D के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस ने बताया कि उनके फेसबुक और इंसाग्राम पेज को दोबारा रिकवर कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. बता दें कि  किरण चौधरी के फेसबुक पेज  पर  3 लाख  फॉलोअर्स हैं.


यह भी पढ़ें:


SGPC के अध्यक्ष पद का चुनाव जीते अकाली दल के हरजिंदर सिंह धामी, बीबी जगीर कौर की हार