Haryana Coronavirus Update: हरियाणा में कोरोना के मामलों में हुआ भारी इजाफा, दो हजार से ज्यादा केस आए सामने
Haryana Coronavirus Update: हरियाणा में एक दिन के भीतर कोरोना वायरस के मामले डबल हो गए हैं. हरियाणा सरकार ने पाबंदियां भी बढ़ाई हैं.
Haryana Coronavirus Update: हरियाणा में कोरोना वायरस के मामलों में भारी उछाल देखने को मिला है. बुधवार को हरियाणा में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या लगभग डबल हो गई. बुधवार को राज्य में पॉजिटिविटी रेट 5.8 फीसदी पहुंच गई और 2,176 नए मामले सामने आए. इससे पहले मंगलवार को हरियाणा में कोरोना वायरस के 1,132 मामले रिपोर्ट किए गए थे.
हरियाणा में ओमीक्रोन वेरिएंट के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार को राज्य में ओमीक्रोन के 35 नए मामले सामने आए. अब तक राज्य में ओमीक्रोन के 106 मामले सामने आ चुके हैं. हरियाणा सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ओमीक्रोन के 72 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, जबकि 34 मरीजों का इलाज चल रहा है.
हरियाणा में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 6,036 पहुंच गई है. इनमें से 3,638 लोगों को घर में ही आइसोलेट किया गया है. गुरुग्राम में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर देखने को मिल रहा है. अकेले गुरुग्राम से बुधवार को 1,178 मामले रिपोर्ट किए गए. इसके बाद फरीदाबाद में 259, पंचकुला में 171 मामले पाए गए.
वैक्सीन अभियान किया गया तेज
हरियाणा सरकार ने दावा किया कि बुधवार को 2.38 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 1.15 लोगों को कोविड 19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई. हरियाणा सरकार की ओर से 15 से 18 साल के बच्चों के लिए बड़े पैमाने पर वैक्सीन अभियान शुरू किया गया है.
हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे के मद्देनज़र 6 और जिलों को ग्रुप ए में डाल दिया गया है. अब हरियाणा में 11 जिले ऐसे हैं जिनमें सिनेमाहाल, पार्क और जिम जैसी एक्विटीज पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है.