(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana News: हरियाणा के डिप्टी दुष्यंत चौटाला और सासंद बृजेंद्र सिंह के लापता होने के लगे पोस्टर, जानिए क्या है पूरा मामला
Hisar News: हरियाणा के उचाना में लोगों की मांगें पूरी ना होने के चलते डिप्टी सीएम और सांसद बृजेंद्र सिंह के गुमशुदा होने के पोस्टर लगाए गए है. ढूंढने वालों को ईनाम देने की बात भी कही गई है.
Haryana News: हरियाणा के हिसार (Hisar) जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां उचाना तहसील में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) और हिसार के सांसद बृजेंद्र सिंह (Brijendra Singh) के गुमशुदा होने के पोस्टर (Poster) लगाए गए है. यही नही इनको ढूंढने वालों को ईनाम (Reward) देने की बात भी कही गई है. किसान नेताओं ने सांसद और डिप्टी सीएम के पोस्टर सोशल मीडिया (Social Media) पर भी वायरल कर दिए है. ऐसा किया क्यों गया है उसके पीछे भी एक बड़ा कारण है. दरअसल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने उचाना से विधानसभा चुनाव लड़ा है.
ग्रामीणों की मांगे पूरी नहीं हुई तो लगवा दिए गुमशुदा के पोस्टर
हिसार के सांसद बृजेंद्र सिंह का पैतृक गांव भी उचाना (Uchana) ही है. उचाना हिसार के लोकसभा क्षेत्र में आता है. और उचाना के लोग काफी लंबे समय से अपनी समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे हुए है. इन लोगों का आरोप है कि चार साल बीत जाने के बाद भी इसके क्षेत्र में कोई विकास नहीं हुआ. इसकी मांग है कि उसके तहसील में अस्पताल में सुविधाएं, स्टेडियम, वाटर सप्लाई के अन्य कई मांगों (Demand) को पूरा किया जाए. लेकिन ना ही डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने और ना ही सांसद बृजेंद्र सिंह ने इन ग्रामीणों की कोई सुध ली है. जिससे नाराज ग्रामीणों ने डिप्टी सीएम और सांसद के गुमशुदा होने के पोस्टर पूरे इलाके में लगवा दिए है. संयुक्त किसान मजदूर मोर्चा के सदस्य आजाद पालवा का कहना है कि अभी तो सिर्फ बसों पर और तहसीलों में पोस्टर लगाए गए है. कल थाने में इन नेताओं की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने भी जा सकते है.
नारनौंद विधानसभा में भी लगाए गए थे इस तरह के पोस्टर
वहीं आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि नेताओं के गुमशुदा होने के पोस्टर (Poster) लगाए गए है. बल्कि पहले भी ऐसा हो चुका है हिसार जिले के ही नारनौंद विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होने के चलते डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, नारनौंद से जेजेपी विधायक राम कुमार गौतम और पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के गुमशुदगी के पोस्टर लगाए गए थे.