Ram Rahim News: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 21 दिनों की रिहाई के दौरान जेड प्लस सुरक्षा दी गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी मंगलवार को दी. डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) प्रमुख को सात फरवरी को रिहा किया गया था. गुरमीत राम रहीम सिंह इस समय हरियाणा (Haryana) स्थित गुरुग्राम (Gurugram News) के आश्रम में है और उसे कड़ी सुरक्षा में रखा गया है.
हरियाणा पुलिस (Haryana Police) के एक सीनियर ऑफिसर की ओर से रोहतक रेंज (Rohtak Range) के कमिश्नर को भेजे एक आधिकारिक संवाद में कहा गया है, ‘‘अगर कैदी पैरोल पर रिहा किया जाता है, तो नियमानुसार जेड-प्लस सुरक्षा या उसके बराबर सुरक्षा दी जा सकती है, क्योंकि कैदी को भारत और विदेशों में कट्टरपंथी सिख चरमपंथियों से बड़ा खतरा है.’’
पंजाब चुनाव के पहले दी गई फरलो
वरिष्ठ अधिकारी ने रोहतक रेंज के कमिश्नर से कहा, "गुरमीत राम रहीम सिंह को खालिस्तान समर्थक कार्यकर्ताओं से खतरे के संबंध में विश्वसनीय जानकारी है." गुरमीत राम रहीम सिंह को फरलो दिए जाने से पहले जेल अधिकारियों के निवदेन पर इस बाबत कानूनी राय मांगी गई थी कि वह गंभीर आरोपी है या नहीं.
गुरमीत राम रहीम सिंह को 21 दिनों का फरलो ऐसे वक्त में दिया गया था जब पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाले थे. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के पंजाब में बड़े अनुयायी हैं.
इन मामलों में दोषी पाया जा चुका है राम रहीम
डेरा प्रमुख दो महिला अनुयायियों के साथ बलात्कार के मामले दोषी है और 20 साल की सजा काट रहा है. साल 2017 में गुरमीत राम रहीम सिंह को पंचकूला में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की एक विशेष अदालत ने दोषी पाया था.
इसके अलावा गुरमीत राम रहीम सिंह को साल 2002 में डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या की साजिश रचने के लिए भी चार अन्य लोगों के साथ दोषी ठहराया गया था. इसके साथ डेरा प्रमुख समेत तीन अन्य को साल 2019 में 16 साल पहले एक पत्रकार की हत्या के लिए दोषी ठहराया गया था.
यह भी पढ़ें:
Punjab News: नवजोत कौर छोड़ सकती है राजनीति, सिद्धू ने भी किया इस फैसले का समर्थन