(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana News: क्या सूखे चारे की आवाजाही पर लगा हुआ है प्रतिबंध? कृषि मंत्री ने तोड़ी चुप्पी
Haryana News: हरियाणा में सूखे चारे की आवाजाही को लेकर प्रतिबंध की बातें चल रही है. हालांकि इन पर अब कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सफाई दी है.
Haryana News: हरियाणा में सूखे चारे के मुद्दे को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. हरियाणा सरकार की ओर से सूखे चारे को लेकर चल रहे प्रतिबंध के कयासों पर चुप्पी तोड़ी गई है. हरियाणा के कृषि, पशुपालन और डेयरी मंत्री मंत्री जे पी दलाल ने कहा कि जिलों के बीच सूखे चारे की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है.
हालांकि दूसरे राज्य में सूखा चारा ले जाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है. जेपी दलाल ने कहा कि हालांकि स्थानीय मांग को पूरा करने के लिए राज्यों के बीच सूखे चारे के परिवहन पर रोक लगाई गई है. कृषि, पशुपालन और डेयरी मंत्री ने स्पष्ट किया कि जिलों के बीच चारे की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है.
राज्य सरकार की ओर से इस मामले पर पूरी नज़र बनाकर रखी गई है. वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये आयोजित इस बैठक में दलाल ने उपायुक्तों के साथ गोशालाओं में चारे की व्यवस्था की समीक्षा की. दलाल ने एक बैठक में कहा, ''स्थानीय जरूरतों को पूरा करने के लिए सिर्फ अंतर-राज्यीय परिवहन पर रोक लगाई गई है, और प्रत्येक उपायुक्त को उन घटनाओं पर कड़ी नजर रखनी चाहिए, जहां चारा दूसरे राज्यों में पहुंचाया जा रहा है.''
कांग्रेस ने साधा निशाना
कांग्रेस ने बीजेपी की अगुवाई वाली हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि सूखे चारे को राज्य के बाहर बेचने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला तानाशाही भरा है.
बता दें कि इस बार गर्मी ज्यादा पड़ने की वजह से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. खासकर गेंहू की पैदावार गर्मी ज्यादा पड़ने की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है. इसी वजह से हरियाणा में भूसे की कमी भी देखी जा रही है और इसी के चलते भूसे के दाम में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
Kumar Vishvas ने किया पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का रुख, की है यह अपील