Haryana Earthquake News: हरियाणा के झज्जर में सोमवार रात 9 बजकर 53 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के अनुसार रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई. भूकंप के झटके की वजह से लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. तीव्रता इतनी कम थी कि किसी के हताहत होने की कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.


इससे पहले 2.6 की तीव्रता से आया था भूकंप


बता दें इससे पहले हरियाणा में रविवार (2 अक्टूबर) की रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस बार 2.6 की तीव्रता के इस भूकंप से रोहतक व आसपास के कुछ इलाकों में कंपन महसूस किया गया था. नेशनल सेंटर फॉर सोशियोलॉजी के मुताबिक रविवार रात 11.26 बजे 2.6 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक से 7 किमी पूर्व दक्षिण पूर्व में खेड़ी साध गांव रहा. धरती के पांच किलोमीटर नीचे हलचल दर्ज की गई है.


पिछले दो महीनों में हरियाणा में कई भूकंप के झटके


इससे पहले भी 1 सितंबर को हरियाणा के झज्जर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. हालांकि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 आंकी गई थी. 12 बजकर 29 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए थे. भूकंप का केंद्र झज्जर जिला का सेरिया था. नेशनल सेंटर फॉर सोशियोलॉजी की तरफ से ट्वीट कर भूकंप की जानकारी दी गई थी. भूकंप की तीव्रता बेहद कम होने के कारण लोगों को हल्का झटका महसूस हुआ. इस दौरान किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होने की सूचना नहीं था.


गौरतलब है कि, पिछले दो महीनों में हरियाणा के अलग-अलग जगहों पर कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि, इनकी तीव्रता तेज नहीं थी, जिसकी वजह से लोगों को कोई नुकसान नहीं हुआ. हरियाणा में आए भूकंप का केंद्र ज्यादातर झज्जर, रोहतक व आसपास के इलाकों में रहा. 


ये भी पढ़ें: Haryana News: बहादुरगढ़ में सिलेंडर ब्लास्ट से मां बेटी की मौत, घटना से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल