Haryana News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी महेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. गुरुवार सुबह ईडी ने महेंद्रगढ़ के रेवाड़ी रोड पर स्थित फॉर्म हाउस और शंकर कॉलोनी स्थित विधायक के भाई राव राजकुमार के घर छापेमारी की है. विधायक के ठिकानों के बाहर सुरक्षा बल को तैनात किया गया है. किसी को अंदर बाहर नहीं आने जाने दिया जा रहा है. 


मीडिया रिपोर्टस की माने तो ईडी ने मेसर्स एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड के 1392 करोड़ ऋण धोखाधड़ी मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच के लिए रेड मारी है. 


2 दिन पहले ही गृह मंत्री शाह का हुआ था कार्यक्रम
बता दें कि दो दिन पहले ही महेंद्रगढ़ में पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन में शिरकत करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा था कि एक-एक पाई का हिसाब लेकर आया हूं.


लोकसभा चुनाव में हुई थी हार
बता दें कि महेंद्रगढ़ विधायक राव दान सिंह इस बार भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था. पूर्व सांसद श्रुति चौधरी कांग्रेस की टिकट की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा की सिफारिश पर ही राव दान सिंह को टिकट था. लेकिन बीजेपी उम्मीदवार के चौधरी धर्मवीर के सामने उन्हें हार का सामना करना पड़ा. चौधरी धर्मवीर ने 5, 88, 664 वोट हासिल किए थे तो वहीं राव दान सिंह को 5, 47, 154 वोट मिले थे.


घोटाले में सामने आया था नाम
साल 2019 में आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले में राव दान सिंह के परिवार का नाम सामने आया था. ईडी की जयपुर ब्रांच को मामले की जांच सौंपी गई थी. जांच के दौरान ईडी ने मामले में 100 लोगों को आरोपी बनाया था. जिसमें राव दान के बेटे अक्षत राव का नाम भी शामिल था. वहीं पिछले दिन राव दान सिंह खुद मामले के खत्म होने का दावा कर चुके हैं.


यह भी पढ़ें: 'मुझे नहीं पता वो लोग...', हरियाणा में कांग्रेस की टेंशन बढ़ाने वाला है कुमारी शैलजा का ये बयान