Haryana News: हरियाणा में बिजली कटौती का मुद्दा बेहद गंभीर हो गया है. हरियाणा के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार को निशाने पर ले लिया है. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि हरियाणा बिजली संकट का सामना कर रहा है, क्योंकि मनोहर लाल खट्टर की सरकार निजी कंपनी अदानी पावर के साथ विद्युत खरीद समझौते को लागू नहीं कर पाई है.
सुरजेवाला ने दावा किया कि इसके बजाय राज्य सरकार गुजरात की एक प्राइवेट कंपनी को प्रतिदिन करीब 114 लाख यूनिट हरियाणा की बिजली भेज रही है. हरियाणा के पूर्व ऊर्जा मंत्री सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि बिजली की अपर्याप्त आपूर्ति की वजह से ग्रामीण और शहरी उपभोक्ता और औद्योगिक क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.
सुरजेवाला ने कहा कि रोजाना 12 से 20 घंटे बिजली कटौती हो रही है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि राज्य को अदानी पावर, मुंद्रा, गुजरात से 2021 से समझौते के तहत 1,424 मेगावाट बिजली नहीं मिल रही है. सुरजेवाला कहा, ''खट्टर सरकार अदानी पावर, मुंद्रा, गुजरात द्वारा आपूर्ति की जाने वाली 1,424 मेगावाट बिजली में से एक मेगावाट भी प्राप्त नहीं कर सकी है.''
हरियाणा सरकार ने आरोपों को नकारा
सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी सरकार उलटे प्रतिदिन 114 लाख यूनिट तक बिजली अदानी पावर, गुजरात को दे रही है. उन्होंने कहा कि पहली नजर में तो लगता है कि मुंद्रा, गुजरात को बिजली निर्यात के एवज में हरियाणा के राजकोष में एक भी पैसा नहीं आया.
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री रणजीत चौटाला ने हालांकि सुरजेवाला के आरोपों को नकारा है. चौटाला ने कहा कि हरियाणा के बिजली के हिस्से को कहीं भी नहीं भेजा जा रहा. मंत्री ने कहा, ''सुरजेवाला के अदानी पावर को मुफ्त बिजली देने के आरोप निराधार हैं और तथ्यों से परे हैं.''
Punjab News: किसानों की आत्महत्या के मुद्दे पर बीजेपी ने भगवंत मान को घेरा, इस वादे पर खड़े किए सवाल