Haryana News: फर्जी पासपोर्ट से विदेश भागने की फिराक में थे हरियाणा के कई गैंगस्टर, फिर ऐसे हुआ खुलासा
Panchkula News: पंचकूला में 32 संदिग्ध पासपोर्ट मिलने का खुलासा हुआ है. जिनमें से 18 पासपोर्ट के डॉक्यूमेंटस फर्जी पाए गए है. इन फर्जी पासपोर्ट की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है.
Haryana News: हरियाणा के पंचकूला में फर्जी पासपोर्टस (Fake Passport) बनवाने के मामले का खुलासा हुआ है. पंचकूला की जिला सुरक्षा विंग की जांच में सामने आया है कि जिले में बनवाए जा रहे पासपोर्टस में 32 संदिग्ध पासपोर्ट मिले है. जिनमें से 18 का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification) किया गया तो वो पूरी तरह फर्जी पाया गया है. इससे पहले फतेहाबाद और करनाल जिले से भी ऐसा ही मामला सामने आया था. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान जिन 18 लोगों के फर्जी पासपोर्टस का खुलास हुआ है उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
18 फर्जी पासपोर्टस में तीन महिलाओं के नाम भी शामिल
जिला सुरक्षा विंग की जांच के दौरान जो 32 संदिग्ध पासपोर्ट मिले है. उनमे से 18 फर्जी पासपोर्टस में तीन महिलाओं के नाम भी शामिल है. पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि कई गैंगस्टरों के पासपोर्ट भी यहां से बनवाए गए हैं. वही आपको बता दें कि इससे पहले भी हरियाणा पुलिस (Haryana Police) करीब 250 फर्जी पासपोर्ट धारकों और उनकी सहायता करने वाले लोगों की पहचान कर चुकी है. इसके अलावा फतेहाबाद, करनाल और हरियाणा के अन्य जिलों से अब तक 150 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. वहीं पहले भी खुलासा हो चुका है कि हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के गैंगस्टर विदेश भागने के लिए हरियाणा में बने फर्जी पासपोर्ट (Fake Passport) का इस्तेमाल कर चुके है.
पुलिस बचे हुए मामलों की अभी भी जांच कर रही है.
पंचकूला में 32 फर्जी पासपोर्ट मिलने के बाद अब रीजनल पासपोर्ट ऑफिस (Regional Passport Office) 2017 से अब तक जारी किए गए पासपोर्ट की जांच करने वाला है. सीआईडी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आलोक मित्तल (Alok Mittal) ने पंचकूला में फर्जी पासपोर्ट का खुलासा होने के बाद एक विशेष जांच दल का गठन किया है जो मामले की जांच कर रहा है.
यह भी पढ़ें: HBSE Date Sheet 2023: हरियाणा बोर्ड ने जारी की क्लास 9वीं और 11वीं की परीक्षा तारीखें, इस डेट से होंगे एग्जाम