Haryana News: बाइकर्स को रौब दिखाकर रुपये ऐंठने वाला फर्जी SI गिरफ्तार, राहगीरों को पैसों के लिए करता था परेशान
Gurugram Crime News: गुरुग्राम पुलिस ने एक फर्जी SI को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस का रौब दिखाकर लोगों से रुपये ऐंठता था. आरोपी के मोबाइल से एसआई की वर्दी में तस्वीरें भी मिली हैं.
Gurugram News: साइबर सिटी गुरुग्राम पुलिस ने एक फर्जी एसआई को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस का रौब दिखाकर लोगों से रुपये ऐंठता था. जींद जिला के उचाना का रहने वाले आरोपी के मोबाइल से एसआई की वर्दी में तस्वीरें भी मिली हैं. पुलिस ने सेक्टर-29 थाना में केस दर्ज किया है.
आरोपी नकली एसआई बनाकर करता था परेशान
गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम वरुण दहिया बताया कि एक ओला बाइक चलाने वाले व्यक्ति ने सेक्टर-29 थाना में 19 अक्टूबर को शिकायत देकर कहा कि एक व्यक्ति मिलेनियम सिटी मेट्रो स्टेशन के पास नकली पुलिस एसआई बनकर बाइक राइडर्स को परेशान करता है. वह डंडों से मारपीट करता है और पुलिस का रौब दिखाकर रुपये भी लेता है. पुलिस ने पीड़ित बाइकर की शिकायत दर्ज करके कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों को परेशान करने वाले आरोपी को गुरुवार को मेट्रो स्टेशन के नजदीक से काबू किया. आरोपी की पहचान अंशुल (24) निवासी उचाना जिला जींद के रूप में हुई है. पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से एक मोबाईल फोन भी बरामद किया गया, जिसमें इसके द्वारा पुलिस की वर्दी पहने हुए फोटो भी मिला है.
आरोपी को अदालत में पेश कर लिया जाएगा रिमांड पर
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को जिला अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. रिमांड के दौरान पकड़े गए आरोपों से और भी खुलासे होने की पुलिस को उम्मीद है. (राजेश यादव की रिपोर्ट)