Haryana News: नूंह में युवक की मौत को लेकर बढ़ा विवाद, परिवार का आरोप- गौ-रक्षकों की पिटाई से हुई मौत, पुलिस ने बताई ये वजह
नूंह जिले में युवक की मौत को लेकर परिवार और पुलिस द्वारा अलग-अलग दावे किए जा रहे है. परिवार का कहना है वारिस की मौत की गौरक्षकों की पिटाई से हुई है, पुलिस का दावा है उसकी मौत एक्सीडेंट में हुई है.
Haryana News: हरियाणा के नूंह जिले में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस जहां एक्सीडेंट में युवक की मौत की बात कह रही है. वही मृतक युवक के परिवार का कहना है कि उसकी मौत गोरक्षकों द्वारा की गई पिटाई की वजह से हुई है. मृतक युवक वारिस की मौत के बाद लोगों ने सरकारी अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. वही सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे है जिसमें पुलिस गंभीर रूप से घायल वारिस को लेकर जा रही है.
टेम्पो से हुआ था कार का एक्सीडेंट- पुलिस
मामला नूंह जिले के हुसैनपुर का है. वारिस की मौत को लेकर पुलिस का कहना है कि बीती 28 जनवरी को वारिस, उसके दोस्त नफीस और शौकीन कार से कही जा रहे थे. इस दौरान सुबह 5 बजे के करीब उनकी कार एक टेम्पो से टकरा गई. जिसके बाद टेम्पो चालक अब्दुल करीम ने पुलिस को फोन पर घटना की जानकारी दी. घटना में कार सवार तीन युवक और टेम्पो में सवार अब्दुल करीम के बेटा घायल हो गया था. सूचना के बाद पुलिस वहां पहुंची और तभी कुछ गौ रक्षा दल के सदस्य भी अचानक वहां पहुंच गए. कार के पीछे एक गाय थी, जो घायल हो गई थी उसे गौ रक्षा ने बचाया. जिला पुलिस उपाधीक्षक ममता खरब का कहना है कि सब्जी विक्रता ने शिकायत दर्ज कराई है कि कार सवार लोगों ने उसके वाहन को टक्कर मार दी.
मृतक के परिवार ने लगाए ये आरोप
मृतक वारिस के परिवार का कहना है कि उसकी मौत एक्सीडेंट की वजह से नहीं हुई, बल्कि गौ रक्षकों द्वारा उनकी कार का पीछा किया जा रहा था. तब कार दुर्घटनाग्रस्त हुई तो गौ रक्षकों द्वारा तीनों युवकों की पिटाई की गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को तोरू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था, जहां से नफीस और शौकीन को सरकारी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया और वारिस की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: Haryana News: सोनीपत में शादी से 4 दिन पहले लापता हो गया फौजी, शॉपिंग के लिए निकला, लेकिन नहीं लौटा वापस