Haryana News: हरियाणा के मौजूदा विधानसभा सत्र के दौरान फरीदाबाद से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विरोध करने का अनोखा तरीका अपनाया है.  नीरज शर्मा ने शहर की नगर पालिका में 2014 से 2021 तक कथित घोटाले में शामिल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए विधानसभा के अंदर अपने जूते उतार दिए और धोती पहनी. नीरज शर्मा का कहना है कि जब तक इन अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती वो सिले हुए कपड़े नहीं पहेंगे.


प्रश्नकाल के दौरान सभी उस वक्त हैरान रह गए जब शर्मा ने अपने जूते उतार दिए और कुछ समय के लिए राज्य विधानसभा से बाहर चले गए. इसके बाद जब वह लौटे तो उन्होंने सफेद रंग की धोती और शरीर के ऊपरी हिस्से में सफेद सूती कपड़ा लपेटा हुआ था.


शर्मा ने प्रश्नकाल के दौरान प्रश्न उठाया था जिसमें उन्होंने 2014 से 2021 तक फरीदाबाद नगर निगम में सामने आए घोटालों की संख्या बताने की मांग की थी. साथ ही उन मामलों की संख्या भी बताने की मांग की थी जिन्हें जांच के लिए सतर्कता विभाग को सौंपा गया.


नीरज शर्मा ने लिया यह प्रण


राज्य के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने आश्वासन दिया कि जो कोई भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. इसके बावजूद शर्मा ने कम से कम एक दोषी अधिकारी को सजा मिलने तक सिले हुए कपड़े और जूते नहीं पहनने का प्रण लिया.


मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा और समयबद्ध तरीके से जांच की जाएगी. हालांकि उन्होंने शर्मा के विरोध के तरीके पर अप्रसन्नता जताई. खट्टर ने बाद मे कहा कि वह भ्रष्टाचार के मामलों में दोषी पाए गए किसी को भी नहीं बख्शेंगे.


Punjab News: भगवंत मान सरकार में मंत्री हरजोत बैंस का दावा- 6 महीने से राज्य से खत्म हो जाएगा अवैध रेत खनन