Farmer Organization Meeting in Karnal: हरियाणा (Haryana) के करनाल (Karnal) में संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisan Morcha) के नेतृत्व में किसान संगठनों की बैठक हुई. किसानों की यह बैठक असंध के गुरुद्वारा में हुई. इसमें खेतों में लगाए जा रहे हाई वोल्टेज टावर को लेकर चर्चा की गई. बैठक में कहा गया कि प्रति टावर पर 15 लाख रुपये किसानों को मुआवजा और जिन खेतों से बिजली की तारे निकल रही हैं, उन्हें भी उचित राशि दी जाए. ऐसा न होने पर किसान प्रशासन का विरोध करेगा और जो गड्ढे टावर के लिए खोदे गए हैं, उनको भरने का काम करेगा.


अमृत बुग्गा ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से शनिवार को असंध में एक महापंचायत का आयोजन किया गया. बंदराला और दनोली गांव से हाई वोल्टेज तार निकाली जा रही है, जो कि किसानों की मर्जी के खिलाफ किया जा रहा है. किसानों की तरफ से लाइन निकालने को लेकर कोई विरोध नहीं है, बल्कि इसके एवज में उन्हें उचित मुआवजा मिलना चाहिए. वह सरकार की तरफ से दिया जाए. किसान को सरकार और प्रशासन उनके खेतों से जबरदस्ती बाहर निकाल रहे हैं. ऐसे में लगाए जा रहे टावरों को किसान बर्दाश्त नहीं करेगा.


सभी किसान नेताओं की अलग से हुई बैठक


उन्होंने कहा कि सरकार को चेतावनी देते हैं या तो किसानों को उनका उचित मुआवजा दिया जाए, नहीं तो टावर लगाने के लिए जो गड्ढे बनाए गए हैं, उनको किसान खुद भरेंगे. महापंचायत में पहुंचे सभी किसान नेताओं की अलग से बैठक हुई. बैठक में किसानों के हक में फैसले पर चर्चा हुई, जो भी फैसला लिया जाएगा, उसको सभी किसान स्वीकार करेंगे. किसानों की मांग है कि उन्हें 15 लाख रुपये दिए जाए. जितनी संख्या में प्रशासन ने पुलिस बुलाई है. उतनी ही संख्या में किसान भी मौजूद हैं.


किसानों के साथ धक्काशाही कर रहा है प्रशासन


हैप्पी ओलख ने बताया कि पिछले कई सालों से टावर लगाने को लेकर प्रक्रिया चल रही है. हम कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं कि बैठकर किसानों के साथ बात की जाय, जो मुआवजा बनता है, वह दिया जाए. प्रशासन बातचीत करने के बजाय पुलिस फोर्स लगाकर किसानों के साथ धक्काशाही कर रहा है. ऐसा नहीं होने दिया जाएगा. इसके विरोध में असंध के गुरुद्वारा में हजारों किसान इकट्ठा हुए हैं. किसान नेता अपनी बैठक कर रहे हैं. प्रशासन के साथ आमने-सामने का भी फैसला लिया जा सकता है.


किसान विरोधी फैसले ले रही है बीजेपी: कांग्रेस विधायक 


वहीं करनाल के असंध हल्के से कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि किसान यूनियन की बहुत बड़ी मीटिंग हो रही है. जब से बीजेपी सरकार बनी है, किसान विरोधी फैसले ले रही है. बिजली विभाग को चाहिए कि वह किसानों की जमीन को प्रयोग करने के बदले में उनको मुआवजा दे. बड़ी लाइन का प्रयोग प्रदेश के लिए किया जाता है. 1 एकड़ में एक टावर लगने से एक डेढ़ कनाल जमीन उसमें चली जाती है. मोबाइल टावर का पैसा मिलता है. इसका पैसा भी दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, "मैं कांग्रेस पार्टी की तरफ से किसानों का पूरा समर्थन करता हूं."


ये भी पढ़ें-


Haryana Crime News: शराब के आदी बेटे ने कैंची से कर दी मां-बाप की हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस


Gurugram News: हिरासत में प्रताड़ना पर पीड़ित को 25 हजार मुआवजे और पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई का आदेश