Haryana News: हरियाणा में गन्ने के रेट को लेकर तकरार, आज कुरुक्षेत्र में होगी महापंचायत
Kurukshetra News: गन्ने के भाव बढ़ाने को लेकर प्रदेशभर के किसान गुस्से में दिखाई दे रहे है. किसानों का कहना है जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.
![Haryana News: हरियाणा में गन्ने के रेट को लेकर तकरार, आज कुरुक्षेत्र में होगी महापंचायत Haryana News, farmers from all over the state will gather in kurukshetra today to demand increase in the price of sugarcane Haryana News: हरियाणा में गन्ने के रेट को लेकर तकरार, आज कुरुक्षेत्र में होगी महापंचायत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/02/12138bfd3d7ca721940fe8ccafade32a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा के किसान पिछले कई दिनों से गन्ने के रेट बढ़ाने को लेकर धरने दे रहे है. रविवार को भी किसानों ने असंध, इंद्री और मेरठ रोड स्थित शुगर मिल पर धरना-प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि जब तक गन्ने के रेट को 400 रुपये क्विंटल तक नहीं कर दिया जाएगा वो तब तक प्रदर्शन करते रहेंगे. इसी को लेकर आगे की रणनीति तय करने के लिए आज कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) में किसान संगठनों की महापंचायत होगी.
कई जिलों में धरने पर बैठे है किसान
हरियाणा के कई जिलों में किसान गन्ने के रेट नहीं बढ़ाने पर सरकार के खिलाफ अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हुए है. चीनी मिलों में गन्ना नहीं पहुंचने पर रोजाना करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है. किसानों का कहना है कि जब तक सरकार उनका हक नहीं दे देती और धरने से उठने वाले नहीं है. उनका कहना है कि गन्ने की फसल में अधिक लागत आ रही है, मगर किसानों को गन्ने का भाव नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में गन्ने की खेतीबाड़ी पर भी असर पड़ रहा है. गन्ने की खेती करने में किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
इन जिलों के चीनी मिल धरने की वजह से रही बंद
कुरुक्षेत्र, पानीपत, अंबाला, यमुनानगर, कैथल जिलों में स्थित एक-एक चीनी मिलों के साथ करनाल की तीनों चीनी मिले (Sugar Mill) रविवार को भी बंद रही है. वही सोनीपत जिले के आहुलाना गांव में स्थित चौधरी देवीलाल सहकारी शुगर मिल भी रविवार को तीसरे दिन भी बंद रही. बरोदा से कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल (MLA Induraj Narwal) ने धरनास्थल पर पहुंचकर किसानों का समर्थन किया. किसानों का कहना है कि उन्हें मजबूरन मिलों को बंद करने पर मजबूर होना पड़ रहा है. मिले बंद होने नुकसान किसानों को भी हो रहा है. लेकिन फिर भी सरकार आंखे बंद किए हुए है.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल का रेट जारी, जानें आपके स्टेट में आज क्या है कीमत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)