Haryana News: हरियाणा के अंतर्राष्ट्रीय पहलवान और ASI के पद पर तैनात ऋषि पहलवान पर रोहतक में FIR दर्ज की गई है. रोहतक की सनसिटी के रहने वाले पहलवान और ASI अमित पंघाल के चाचा और बॉक्सिंग संघ के प्रवक्ता राज नारायण पंघाल और सनसिटीवासियों ने शिकायत दी है. FIR दर्ज होने के बाद अमित पंघाल ने ट्वीट कर हरियाणा पुलिस का धन्यवाद किया है. वही सनसिटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि ऋषि पहलवान की वजह से वो यहां से फ्लैट छोड़ने तक को मजबूर हो गए है.


सनसिटी में होता है हुड़दंग
आरोप है कि सनसिटी में रहने वाले हरियाणा पुलिस में ASI ऋषि पहलवान और उसके साथी सनसिटी में आकर अपने साथियों के साथ हुड़दंगबाजी करते है. ये सिलसिला पिछले दो सालों से चला आ रहा है.


दैनिक भास्कर के अनुसार हरियाणा बॉक्सिंग संघ के प्रवक्ता एवं प्रेरक राजनारायण पंघाल और सनसिटीवासियों का कहना है कि बीती 26 जनवरी की रात को भी ऋषि पहलवान और उसके साथी फ्लैट में ऊंची आवाज में अभद्र गाने बजा रहे थे. फ्लैट के अंदर शराब पीकर अभद्रता की जाती है जिससे आसपास के लोगों को परेशानी होती है.


शिकायतकर्ताओं ने कहा कि ऋषि पहलवान और उसके साथियों की वजह से नौबत ऐसी आ गई है वो फ्लैट को छोड़ दें. हरियाणा बॉक्सिंग संघ के प्रवक्ता राजनारायण पंघाल ने कहा कि सनसिटी के फ्लैटों में रहने वाले परिवारों के बच्चों की पढ़ाई भी इन हुड़दंगियों की वजह से बाधित हो रही है. 


शिकायत के खिलाफ जांच जारी
हरियाणा बॉक्सिंग संघ के प्रवक्ता राजनारायण पंघाल ने SP से भी इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है. वही शिकायत दर्ज होने पर जांच अधिकारी दर्शन लाल का कहना है कि फिलहाल जांच की जा रही है, जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें: Haryana News: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को राम रहीम की खुली चुनौती, मैदान में आओ और..