Haryana News: पंजाब के बाद हरियाणा में आम आदमी पार्टी का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को हरियाणा में आम आदमी पार्टी को एक और बड़ी कामयाबी मिलेगी. कांग्रेस के पूर्व नेता निर्मल सिंह (Nirmal Singh) और उनकी बेटी चित्रा (Chitra) आम आदमी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं. अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में निर्मल सिंह और उनकी बेटी आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेंगे.


2019 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले निर्मल सिंह ने कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़ दिया था और हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट बनाया था. 2019 के विधानसभा चुनाव में निर्मल सिंह की बेटी चित्रा ने हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज के खिलाफ चुनाव लड़ा था और उन्हें कड़ी चुनौती दी थी. 


आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता ने बताया है कि निर्मल सिंह के साथ उनकी बेटी भी आम आदमी पार्टी का हिस्सा बनेंगे. निर्मल सिंह और उनकी बेटी के अलावा एचडीएफ के कई नेता और कार्यकर्ता भी आम आदमी पार्टी का दामन थाम सकते हैं. 


इस बात के लगाए जा रहे हैं कयास


बता दें कि निर्मल सिंह एक वक्त पर हरियाणा में कांग्रेस पार्टी का बड़ा चेहरा रहे हैं. निर्मल सिंह चार बार विधायक रहने के अलावा मंत्री भी रह चुके हैं. इसके साथ ही निर्मल सिंह ने यूथ कांग्रेस और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी में अहम जिम्मेदारियां संभाली हैं. हालांकि आम आदमी पार्टी में निर्मल सिंह की भूमिका क्या होगी इस पर स्थिति साफ नहीं है.  


इससे पहले हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने भी आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अशोक तंवर के आने के बाद हरियाणा कांग्रेस के कई और नेता आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं. इसके साथ ही हरियाणा में आम आदमी पार्टी जल्द ही अपने संगठन का विस्तार भी कर सकती है.


Punjab में खड़ा हो सकता है कोयले की कमी का संकट, दिल्ली पहुंचकर बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने की यह मांग