Haryana News: सोनीपत में जहरीली शराब पीने से गई चार लोगों की जान, दो की हालत गंभीर
Sonipat News: गोहाना डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया शराब में पीने वालों ने कुछ मिलाया था या नहीं और अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखते हुए पूरी गंभीरता से इस मामले जांच की जा रही है.
![Haryana News: सोनीपत में जहरीली शराब पीने से गई चार लोगों की जान, दो की हालत गंभीर Haryana News Four people died after drinking poisonous liquor in Sonipat Haryana News: सोनीपत में जहरीली शराब पीने से गई चार लोगों की जान, दो की हालत गंभीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/22/9fa0ee80af355d6f1266475d7cb123641669137225489371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sonipat Poisonous Liquor: सोनीपत जिले के गोहाना (Gohana) इलाके में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई है जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि गोहाना के गांव शामड़ी में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि मृतकों में तीन शामड़ी गांव के जबकि चौथा बुड़शाम (पानीपत) गांव का रहने वाला था.
कच्ची शराब पीने से हुई मौत
उन्होंने बताया कि शुरूआती जांच में कच्ची शराब पीने से मौत होने की बात सामने आ रही है. पुलिस ने बताया कि शामड़ी गांव निवासी अजय, सुनील, सुरेंद्र और पानीपत निवासी एक व्यक्ति पानीपत के चीनी मिल में काम करते थे. इन चारों ने पानीपत से शराब ली और उसे पीया, वहीं घर लौटने पर सुनील और अजय ने शामड़ी में अपने दोस्तों अनिल और बंटी के साथ भी वहीं शराब साझा की.
उन्होंने बताया कि शराब पीने के बाद सुनील, अजय, सुरेंद्र, बंटी और अनिल की तबीयत बिगड़ने लगी, उन्हें उल्टियां होने लगी, जिसके बाद उन्हें बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां ले जाया गया. पुलिस ने बताया कि उपचार के दौरान अजय, सुनील और सुरेंद्र की मौत हो गई जबकि बंटी और अनिल का इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि इसी घटना में पानीपत में एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
गोहाना के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मुकेश कुमार ने बताया कि शराब पीने से गांव शामड़ी गांव के तीन और पानीपत जिले के एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना है. उन्होंने कहा कि शराब कहां से आयी, शराब में पीने वालों ने कुछ मिलाया था या नहीं और अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखते हुए पूरी गंभीरता से इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि उपचाराधीन बंटी के बयान के आधार पर थाना सदर गोहाना में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)