Gurugram News: गुरुग्राम की क्राइम ब्रांच पालम विहार की टीम गैंगस्टर कौशल चौधरी को प्रोडक्शन रिमांड पर लाई थी इस दौरान को क्या गैंगस्टर ने क्राइम टीम के आला अधिकारियों से अपनी बड़ी हुई दाढ़ी कटवाने की बात कही इस दौरान क्राइम ब्रांच के आला अधिकारियों ने कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी की दाढ़ी कटवाने के लिए एक नाई को बुलवा लिया वो भी बिना धारदार हथियार के. गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया की पहले तो कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी ने बड़े ही आराम से अपनी सेविंग करवाई और इसी दौरान कौशल चौधरी ने नई से शेविंग मशीन छीनकर अपनी ही गर्दन की नस काटने की कोशिश की. इसके साथ-साथ पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने यह भी बताया कि कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी अपने मंसूबों में कामयाब होता है इससे पहले ही क्राइम ब्रांच टीम जो वहां मौजूद थी उसने कौशल चौधरी को पकड़कर उसके हाथों से वह मशीन छीन ली.
गैंगस्टर कौशल चौधरी की आत्महत्या करने की कोशिश को क्राइम ब्रांच की टीम में नाकाम कर दिया. गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकन ने यह भी बताया कि गैंगस्टर कौशल चौधरी को तुरंत ही उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया इसके साथ-साथ यह भी बताएं कि उसने नस काटने की कोशिश की लेकिन घाव ज्यादा नहीं हुए इससे पहले ही क्राइम ब्रांच की टीम में उसकी मंशा नाकाम कर दी.
आत्महत्या करने का मामला भी किया गया दर्ज
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकान ने बताया की घायल हुए गैंगस्टर कौशल चौधरी की फर्स्ट एड करने के बाद उसके खिलाफ आत्महत्या की कोशिश के तहत मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
गैंगस्टर के खिलाफ उत्तर भारत में कई मामले दर्ज
गौरतलब रहे गैंगस्टर कौशल के खिलाफ उत्तरभारत मे हत्या, हत्या के प्रयास, फ़िरौती, रंगदारी, लूट समेत दर्जनों संगीन मामले दर्ज है. जिन मामलों में अदालतों में कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी के खिलाफ सुनवाई जारी है. इसके अलावा पंजाब के गैंगस्टर देविंदर बमबिहा की हत्या के बाद कौशल चौधरी ही उसके गैंग की कमान संभाल रहा था. पंजाब में ही लॉरेंस बिश्नोई के कई साथियों की हत्या को अंजाम दे चुका है, जिसके चलते लॉरेंस और कौशल चौधरी में छत्तीस का आंकड़ा बना हुआ है और दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे हैं.
बता दें, कौशल चौधरी को 2021 में एसटीएफ और गुरुग्राम पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया गया था तब से गैंगस्टर कौशल चौधरी तमाम संगीन मामले में ट्रायल भुगत रहा है. (राजेश यादव की रिपोर्ट)