Haryana News: बहादुरगढ़ में पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे, 4 घंटे तक प्रभावित रहा दिल्ली-रोहतक रूट
Railway News: हरियाणा स्थित बहादुरगढ़ में मालगाड़ी के पटरी से उतरने की वजह से रेल यातायात प्रभावित रहा.
Harayana News: हरियाणा स्थित बहादुरगढ़ (Bahadurgarh) में शनिवार सुबह मालगाड़ी के पटरी से उतरने की वजह से रेल यातायात प्रभावित रहा और कुछ रेलगाड़ियां निर्धारित समय की देरी से चलीं. मिली जानकारी के अनुसार नाहरा- नाहरी रोड़ फ्लाईओवर के नजदीक ये हादसा हुआ. बताया गया कि मालगाड़ी के आगे अचानक से सांड आ गया था.
चार घंटे तक रेल यातायात रहा प्रभावित
वहीं मालगाड़ी के पटरी से उतरने के बाद रेल यातायात 4 घंटे तक प्रभावित रहा. इस दौरान रोहतक-दिल्ली रेल मार्ग पर इसका असर पड़ा. वहीं 2 रेलगाड़ियां निर्धारित समय से देरी से चली. मालगाड़ी से पटरी से उतरने की वजह से रोहतक-दिल्ली ईएमयू लेट हो गई. इस वजह से ऑफिसों व अन्य काम पर जाने वाले यात्रियो को काफी परेशानी भी हुई. वहीं पंजाब मेल का रूट भी बदला गया है.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आलाधिकारी
इधर मालगाड़ी के पटरी से उतरने की सूचना मिलते ही डीआरएम डिम्पी गर्ग समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया. चार घंटे के बाद अब जाकर रेल यातायात सुचारू किया गया है और ट्रेनें पटरी पर दौड़नी शुरू हो गई हैं. हालांकि इस दौरान रेल यात्रियों को काफी दिक्त उठानी पड़ी.
ये भी पढ़ें