Haryana News: गुरुग्राम में कष्ट निवारण समिति की बैठक, अधिकारियों को मिले सख्त आदेश
Grievance Redressal Committee Meeting: गुरुग्राम में कष्ट निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान बैठक की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल ने कुल 19 समस्याओं को सुना.
Gurugram News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में कष्ट निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान बैठक की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल ने कुल 19 समस्याओं को सुनते हुए मौके पर ही 14 समस्याओं का निवारण कर दिया. बैठक में सड़क, सीवर, पानी, बिजली और कुछ अन्य जन समस्याओं को शामिल किया गया था. इसके अलावा गुरुग्राम के पटौदी रोड स्थित एक स्कूल में जलभराव की समस्या को खत्म करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए हैं और एक हफ्ते के अंदर इस समस्या का समाधान करने आश्वासन शिकायतकर्ताओं को दिया गया है.
गुरुग्राम शहर में समस्या का होगा निवारण
गुरुग्राम शहर में सीवर की समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो इसके मद्देनजर रखते हुए नगर निगम और जीएमडीए के अधिकारियों को भी आदेश जारी किए गए है. गुरुग्राम के अधिकारियों की लापरवाही पर बोलते हुए जेपी दलाल ने कहां है कि यदि इस तरह की कोई शिकायत आती है तो ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी क्योंकि यह सरकार का मुख्य उद्देश्य यही है कि जनता के विकास कार्यों में किसी तरह की रुकावट ना आए.
किसानों का रखा ध्यान
हरियाणा के कैबिनेट एवं कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किसानों को ध्यान में रखते हुए सरकार की तरफ से उठाए गए एक-एक कदम पर पूरी तरह से काम किया जा रहा है और बाजरे की खरीद फरोख्त के बाद अब पूरी तरह से कुछ कमियां नजर में आई थी उन्हें दूर कर दिया गया है. हरियाणा सरकार ही एमएसपी का पूरा ध्यान रखते हुए किसानों से बाजार खरीद रही है. धान की खरीदारी भी जल्द ही शुरू कर दी जाएगी इसकी भी पूरी तैयारी कर ली गई है.
ये भी पढ़ें: Haryana: बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह को आया अश्लील वीडियो कॉल, शिकायत दर्ज, जांच शुरू