सख्त हुई पुलिस! मादक पदार्थों, नशीली दवाओं की तस्करी करने वालों पर चलेगा पुलिस का डंडा
Gurugram News: गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने आमजन से अपील की है कि मादक पदार्थों का प्रयोग करने से बचें और अपने परिवार के लोगों को भी बुरी लत से बचाएं.
![सख्त हुई पुलिस! मादक पदार्थों, नशीली दवाओं की तस्करी करने वालों पर चलेगा पुलिस का डंडा Haryana News Gurugram Police will take strict action against misuse of intoxicants and illicit drugs ANN सख्त हुई पुलिस! मादक पदार्थों, नशीली दवाओं की तस्करी करने वालों पर चलेगा पुलिस का डंडा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/0078fca9869e22564722872297ad9e0e17183518892061026_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gurugram News: नशा मुक्त होगा गुरुग्राम 12 जून से 26 जून तक चलाया जा रहा नशा मुक्त भारत पखवाड़ा गुरुग्राम पुलिस ने मादक पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी करने वालों के खिलाफ नशा मुक्त भारत पखवाड़ा आयोजित किया है, जिसमें लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जाएगा और नशे के आदी लोगों के पुनर्वास के बारे में जानकारी दी जाएगी.
विश्व ड्रग्स-डे के अवसर से पहले
विश्व ड्रग्स-डे के अवसर से पहले 12 जून से 26 जून 2024 तक गुरुग्राम पुलिस द्वारा नशा मुक्त भारत पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मादक पदार्थों, नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है. इस अभियान के तहत लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जाएगा और नशे के आदि लोगों के पुनर्वास के बारे में जानकारी देकर जागरुक भी किया जाएगा.
गुरुग्राम पुलिस ने लोगो को क्या जागरूक
गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने आमजन से अपील की है कि मादक पदार्थों का प्रयोग करने से बचें और अपने परिवार के लोगों को भी बुरी लत से बचाएं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मार्गदर्शन में संपूर्ण भारत में चलाए जा रहे इस जागरुकता अभियान का उद्देश्य देशभर में मादक पदार्थों की बिक्री और उपभोग में कमी लाना है. साईबर सिटी गुरुग्राम के सभी पुलिस थानों/चौकियों की टीमें लगातार जागरुकता अभियान चला रही है
दोषियों के खिलाफ होगी कार्यवाही
गुरुग्राम पुलिस ने मादक पदार्थों की बिक्री में संलिप्त दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के साथ-साथ आमजन को नशे और मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक कर रही है. सोशल मीडिया और समाचार पत्र के माध्यम से भी गुरुग्राम पुलिस लगातार मादक पदार्थ संबंधी जानकारी सांझा करके लोगों को जागरुक कर रही है.सीपी विकास कुमार अरोड़ा ने अपने संदेश में यह कहा है कि नशा समाज के लिए एक ऐसी दीमक है, जो समय से पहले ही जीवन को समाप्त कर देती है.नशीले पदार्थ व्यक्ति को न केवल शारीरिक हानि पहुंचाते हैं, बल्कि उनके परिवार के साथ-साथ समाज को भी अपनी चपेट में लेकर समाजिक वातावरण को भी दूषित करता है.
विश्व-ड्रग्स-डे के अवसर पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा 12 जून से 26 जून 2024 तक एक विशेष अभियान नशा मुक्त भारत पखवाड़ा चलाया जा रहा है, जिसमें मादक पदार्थ बेचने/रखने वालों, मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है, साथ ही नशा ना करने, नशा मुक्ति व नशा करने के आदि लोगों के पुनर्वास के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देकर भी जागरुक करेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)