Haryana: हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने की 10वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत की कटौती, परीक्षा के पहले मिली छात्रों को राहत
Haryana Board Reduces Syllabus: हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं के सिलेबस में 30 प्रतिशत की कटौती कर दी है. कोरोना के चलते लिया फैसला.
Haryana Board Reduces Syllabus of Class 10th & 12th: हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (Board of School Education, Haryana) ने कोरोना महामारी के चलते 10वीं और 12वीं के सिलेबस में 30 फीसदी तक की कटौती की है. बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह (Jagbir Singh) ने यह जानकारी दी. दरअसल कोरोना के कारण स्कूल बंद रहे और बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई. इसे देखते हुए छात्रों को ये राहत पहुंचाने वाले फैसला लिया गया है. सिंह के मुताबिक, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं (Haryana Board Exams 2022) कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है. उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश में 10वीं कक्षा के करीब साढ़े तीन लाख और 12वीं कक्षा के लगभग सवा दो लाख छात्र परीक्षा देंगे.
ऑफलाइन होगा परीक्षा का आयोजन -
इस बारे में बोर्ड के अध्यक्ष जगबीर सिंह ने कहा कि बोर्ड की ओर से इस बार ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. हालांकि, बोर्ड अधिकारियों ने अभी तक बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की है.
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित रही है, जिसके चलते बोर्ड प्रशासन ने दोनों कक्षाओं के पाठ्यक्रम में 30 फीसदी तक की कटौती की है.
सभी विषयों की परीक्षा कितने अंकों की होगी -
हर विषय की परीक्षा 100 अंक की होगी, जिसमें 80 अंक की लिखित परीक्षा और 20 अंक का आंतरिक मूल्यांकन शामिल है. शिक्षा सत्र 2021-22 में बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्नपत्र में 40 अंक के वैकल्पिक प्रश्न भी शामिल किए जाएंगे.
इस बार निबंधात्मक प्रश्नों की संख्या कम होगी और छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए नए प्रारूप के हिसाब से मॉडल प्रश्नपत्र उपलब्ध करवाए गए हैं. मॉडल प्रश्नपत्र को शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर भी डाला गया है. ये सभी जानकारियां बोर्ड अध्यक्ष ने दीं.
ये भी पढ़ें: