Haryana: हरियाणा में इस साल नहीं होंगी 8वीं में बोर्ड परीक्षा, सरकार ने इस शर्त पर वापस लिया फैसला
Haryana Class 8 Board Exams: हरियाणा सरकार के क्लास आठ में बोर्ड परीक्षाएं कराने के अपने फैसले को वापस ले लिया है.
No Board Exams For Class 8 in Haryana: हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने क्लास आठ में बोर्ड परीक्षाएं (Haryana Class 8 Board Exams) कराने के अपने फैसले को वापस ले लिया है. सरकार ने इस साल पांचवी और आठवीं कक्षा में बोर्ड परीक्षाएं न कराने का आदेश दिया है. अभिभावकों और छात्रों द्वारा इस फैसले का जमकर विरोध हो रहा था, जिसके बाद सरकार ने बोर्ड परीक्षा कराने का अपना फैसला वापस ले लिया है. सरकार के इस फैसले के खिलाफ हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) में अभिभावकों ने प्रोटेस्ट किया था.
सरकार ने रखी ये शर्त –
फैसला लेते हुए हरियाणा सरकार ने ये भी साफ किया है कि ये आदेश केवल इस साल के लिए है. अगले साल से पांचवीं और आठवीं दोनों कक्षाओं में बोर्ड परीक्षा आयोजित होगी. उनका कहना है कि अभिभावक और छात्रों के इस आग्रह को समझते हुए ये फैसला लिया जा रहा है कि कोरोना के कारण बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है. हालांकि अगले साल से वे ऐसी किसी भी वजह से परीक्षा नहीं टालेंगे.
क्या कहना है अभिभावकों का –
अभिभावकों ने सरकार के इस फैसले से फिलहाल राहत की सांस ली है पर उनका कहना है कि ये उनकी आधी जीत ही है. वे नहीं चाहते कि अगले साल भी पांचवी और आठवीं कक्षा में बोर्ड परीक्षाएं करायी जाएं. ये बच्चे बोर्ड परीक्षा के प्रेशर को लेने के लिए बहुत छोटे हैं.
सोशल मीडिया पर भी हो रहा था विरोध –
बीएसईएच के इस फैसले का सोशल मीडिया पर भी खूब विरोध हो रहा था. जहां गुरग्राम में छात्रों और अभिभावकों ने हाथ में बैनर और कार्ड लेकर विरोध किया. वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग तरह-तरह की पोस्ट डालकर हरियाणा सरकार के इस फैसले की आलोचना कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: