Haryana News: हरियाणा के पलवल में रविवार को हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से दो बहनों की झुलस कर मौत हो गई है. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, पलवल जिले के चांदहट थाना इलाके में हाईटेंशन तार गिरने से दो सगी बहनों की झुलस कर मौत हो गई है. 


हतापुर गांव में 11 हजार वोल्ट की लाइन टयूबवेल के कनेक्शन के लिए जा रही है. ऐसे में दोनों युवतियां अपने घर की बालकॉनी में खड़ी थी, तभी तार को रोकने वाली रस्सी टूट गई और तार लड़कियों के पास आ गिरा. तार गिरने से दोनों बहनें करंट की चपेट में आ गईं और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है.


रविवार की सुबह करीब 9 बजे हतापुर में यह घटना हुई है. मृतकाओं की पहचान अर्चना (21 वर्ष) और पलक (14 वर्ष) के रूप में हुई है. अर्चना के पिता का नाम चरण सिंह और पलक के पिता कर्मवीर मजदूर है. इस घटना को लेकर गांव के लोगों में गुस्सा है. परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. 


हरियाणा जींद के रहने वाले परवीन के परिवार ने परवीन की मौत के बाद अंगदान करने का फैसला किया. परिवार के इस फैसले से चार लोगों को नई जिंदगी मिला है. रोड एक्सीडेंट के बाद इलाज के दौरान परवीन की पीजीआई में मौत हो गई थी. जिसके बाद परिवार ने डॉक्टर से बात करने के बाद अंगदान करने का फैसला किया.


यह भी पढ़ें:


Ram Rahim Parole: डेरा सच्चा सौदा के चीफ राम रहीम को मिली एक महीने की पैरोल


Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर सीएम मान बोले- ये युवाओं के साथ धोखा