Haryana News: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का जनता दरबार प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों में चर्चा का विषय बना रहता है. मंत्री का कार्रवाई करने का अंदाज हो चाहे आन द स्पाट निर्णय लेने का अंदाज लोगों को खूब भाता है. विज इन्हीं सब वजहों से अक्सर चर्चाओं में रहते है. लोग उन्हें अब गब्बर तक कहने लगे है.


गृह मंत्री ने हिसार एसपी को जमकर लगाई फटकार
ऐसा ही कुछ नजारा एक बार फिर देखने को मिला है. गृह मंत्री अनिल विज का जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. इस दौरान उनके पास एक फौजी शिकायत लेकर पहुंचा कि प्रोपर्टी डीलर ने जमीन बेचने के नाम पर उससे 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. जब उसने प्रोपर्टी डीलर का विरोध किया तो उल्टा वो ही उसपर झूठे आरोप लगाने लगा. विज ने फौजी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए हिसार एसपी को फोन लगाया और कहा कि एसपी साहब यह बताए फौजी चाइना के साथ लड़े या देश के सिस्टम के साथ, इतनी तो सेंस्टेविटी होनी चाहिए, अगर हमारे फौजी ही ऐसे धक्के खाते फिरंगे तो बहुत बड़ी नेग्लीजेंसी है.फोन पर बातचीत के दौरान गृह मंत्री ने एसपी को खूब फटकार लगाई. 


सीएडब्लयू, सेवारत रक्षा कर्मियों के मामलों को प्रमुखता से सुन रहे गृह मंत्री
वही आपको बता दें कि गृह मंत्री अनिल विज अपने के जनता दरबार में सीएडब्लयू, सेवारत रक्षा कर्मियों के मामलों को मुख्य प्राथमिकता दे रहे हैं. इसके अलावा जिन पुलिसकर्मियों या अधिकारियों की शिकायते आ रही है उन्हें कड़ी फटकार लगाई जा रही है. लोगों की शिकायतों के समाधान के लिए गृह मंत्री ने अधिकारियों के लिए डेडलाइन तैयार कर दी है. अभी कुछ दिन पहले ही विज ने   कैथल एसपी को फटकार लगाई थी. विज के जनता दरबार में आने वाले केसों को अब दूसरे विभागों में भी रेफर किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: Punjab News: सुखबीर सिंह बादल का बड़ा बयान,पंजाब में बढ़ती गैंगस्टरों की संख्या के लिए सीएम भगवंत मान जिम्मेदार