Manohar Lal Khattar Program in Gurugram University: दिल्ली (Delhi) से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दो कार्यक्रमों में शिरकत की. इमाम और मौलानाओं के मानदेह को बढ़ाने पर वक्फ बोर्ड की तरफ से सीएम मनोहर लाल खट्टर का सम्मान समारोह किया गया. वहीं सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस मौके पर गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में पहले एनिमेशन लैब का भी उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने यूनिवर्सिटी के निर्माण को लेकर भी प्रबंधन से चर्चा की.


सीएम मनोहर लाल ने एनिमेशन लैब के उद्घाटन के दौरान यूनिवर्सिटी प्रबंधन को बधाई दी और साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से पढ़ाई अब हाईटेक हो रही है, ऐसे में इस तरह की लैब की आवश्यकता और बढ़ जाती है. वहीं गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में तंजीम आईमा ए ऑकॉफ हरियाणा वक्फ बोर्ड की तरफ से सीएम मनोहर लाल खट्टर का सम्मान भी किया गया. इमाम और मौलानाओं ने उनके मानदेय बढ़ाने के बाद सीएम मनोहर लाल का धन्यवाद करते हुए उनका सम्मान किया गया.


इमाम और मौलाना की मानदेय में 5 हजार रुपये का इजाफा
हरियाणा में सभी इमाम और मौलाना की मानदेय में 5 हजार रुपये का इजाफा किया गया है. हरियाणा में 413 इमाम के मानदेय में 5 हजार रुपये का इजाफा हुआ है. वहीं 400 से ज्यादा मौलाना के मानदेय को 2 हजार रुपये से बढ़ाकर 5 हजार किया है और सालाना 5 प्रतिशत इंक्रीमेंट भी किया गया है. इस मौके पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इमाम और मौलानाओं के साथ इस बात पर भी चर्चा की कि नूंह जिले में लगातार उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई परियोजनाओं को शुरू किया गया है, जिससे वहां शिक्षा को बढ़ावा दिया जाए और वहां के लोग शिक्षित होंगे तो रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. इसके साथ-साथ विकास के नए आयाम भी खुलेंगे.


पुजारी और पुरोहितों का भी बढ़ेगा मानदेय
इस मौके पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बोलते हुए कहा कि पुजारी और पुरोहितों के मानदेय में भी इजाफा किया जाएगा और उनके न्यूनतम मानदेय को बढ़ाया जाएगा. इसी कड़ी में अभी एक बोर्ड का गठन किया गया है, वह इसी बात पर चर्चा कर रहा है और मंथन के बाद जब चीजें स्पष्ट हो जाएंगी तो उसी आधार पर न्यूनतम मानदेय में इजाफा कर सुनिश्चित कर दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें- SYL के मुद्दे पर पंजाब-हरियाणा सरकार की हुई बात, जानें क्या बोले CM भगवंत मान और मनोहर लाल खट्टर