Haryana News: हरियाणा के कैथल में सोमवार को पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. देवी लाल की जयंती मनाई गई. इस रैली को लेकर कहा जा रहा था कि इसमें I.N.D.I.A गठबंधन के कई बड़े नेता शामिल हो सकते है. लेकिन कुछ अलग दिखाई दिया. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने इस रैली से पूरी तरह किनारा कर लिया. इस रैली में जहां कई बड़े नेताओं के आने की उम्मीद थी. वहीं इस रैली में सिर्फ नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारुख अब्दुल्ला, शिअद प्रमुख सुखबीर बादल व जेडीयू नेता केसी त्यागी के सिवाय कोई बड़ा चेहरा नहीं दिखा.
क्या इनेलो के I.N.D.I.A में एंट्री के रास्ते हुए बंद?
पहले माना जा रहा था कि इंडियन नेशनल लोकदल की इस रैली में I.N.D.I.A गठबंधन के कई बड़े नेता शामिल होंगे. इसके बाद इनेलो का I.N.D.I.A गठबंधन में एंट्री का रास्ता खुल जाएगा. लेकिन I.N.D.I.A गठबंधन के कुछएक नेताओं को छोड़कर बाकि नेताओं का इस रैली से किनारा करना. कहीं ना कहीं ये इशारा कर रहा है कि अब इनेलो की I.N.D.I.A गठबंधन में एंट्री होगी या नहीं. अभी इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है. वहीं रैली के दौरान भी इनेलो की I.N.D.I.A गठबंधन में एंट्री को लेकर कोई बात सामने नहीं आई.
अब इनेलो की I.N.D.I.A में एंट्री को लेकर फिर बोले हुड्डा
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का इनेलो की I.N.D.I.A गठबंधन में एंट्री को लेकर फिर एक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इनेलो अपनी खोई हुई राजनीतिक धरती तलाश रही है और ये अधिकार सभी को है. अभय सिंह चौटाला कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मिलने के लिए दिल्ली गए थे, किसी से कोई भी मिल सकता है. उन्होंने कहा कि अगर वो I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल होंगे तो पता लग जाएगा. हुड्डा ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल होने को लेकर ना उन्होंने किसी का विरोध किया है ना ही किसी का समर्थन किया है.
यह भी पढ़ें: Haryana Politics: अब अभय के हाथों में इनेलो की कमान, ओपी चौटाला ने बनाया अपना उत्तराधिकारी, जानिए क्या है नई रणनीति