Haryana News: हरियाणा की राजनीति में जल्द ही नया मोड़ आ सकता है. इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के नेता अभय चौटाला ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करने का विकल्प खुला रखा है. अभय चौटाला का कहना है कि राज्य में बीजेपी को मात देने के लिए उन्हें कांग्रेस या फिर किसी और सेक्यूलर विचारधारा वाली पार्टी के साथ गठबंधन करने से गुरेज नहीं है.
राज्य की राजनीति में यह पहला मौका है जब इंडियन नेशनल लोकदल की ओर से इस तरह कांग्रेस (Congress) को गठबंधन का प्रस्ताव दिया गया है. एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में अभय चौटाला ने कहा, ''हमें कांग्रेस के साथ गठबंधन करने में कोई आपत्ति नहीं है. हम बीजेपी को हराना चाहते हैं. बीजेपी को हराने के लिए हमें कांग्रेस क्या किसी भी सेक्यूलर विचारधारा वाली पार्टी के साथ गठबंधन करने में कोई दिक्कत नहीं है.''
अभय चौटाला (Abhay Chautala) ने हालांकि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना बोला. उन्होंने कहा, ''भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इनेलो के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की थी. उनकी वजह से ओम प्रकाश चौटाला को जेल जाना पड़ा.''
हमेशा एक-दूसरे के विरोधी रहे हैं इनेलो-कांग्रेस
बता दें कि हरियाणा की राजनीति में कांग्रेस और इंडियन नेशनल लोकदल को एक दूसरे का धूर विरोधी माना जाता है. अभी तक इनेलो और कांग्रेस ने कभी भी गठबंधन करके कोई चुनाव नहीं लड़ा है. 2005 में हरियाणा ने इनेलो को हराकर ही राज्य में सरकार बनाई थी. इसके बाद इनेलो कभी भी राज्य में सरकार बनाने में कामयाब नहीं हुई.
इंडियन नेशनल लोकदल फिलहाल अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. इनेलो को पिछले विधानसभा चुनाव में राज्य की 90 में से सिर्फ एक सीट पर जीत मिली थी. इंडियन नेशनल लोकदल जेजेपी के टूटने के बाद काफी कमजोर हो गई है.
पंजाब सरकार ने संयुक्त किसान मोर्चा की सारी मांगें मानी, सीएम चन्नी ने दी जानकारी