कैथल: यहां की पुलिस (Kaithal Police) ने हरियाणा (Haryana) को दहलाने की एक बड़ी साजिश नाकाम कर दी है. करीब चार घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद विस्फोटक को डिफ्यूज कर दिया गया. पुलिस ने डेढ़ किलो हाई एक्सप्लोसिव (High Explosive),एक डेटोनेटर (Detonator) और एक बैटरी बरामद किया है. पुलिस ने विस्फोटक सामग्री को कैथल-जींद रोड (Kaithal-Zind Road) के पास कैची चौक से बरामद किया. तबाही के समान को साइन बोर्ड के नीचे झाड़ियों में छिपाकर रखा गया था. पुलिस अब यह पता लगा रही है कि यह विस्फोटक सामग्री कहां से आई थी और कौन लेकर आया था. इस साल इससे पहले भी प्रदेश के कई शहरों से विस्फोटक सामग्री बरामद हो चुकी है.


किसने दी विस्फोटकों की सूचना


सोमवार शाम चार बजे विस्फोटक की सूचना पुलिस को मिली. अंबाला एसटीएफ ने पुलिस को सूचना दी थी. मधुबन से बम निरोधक दस्ता बुलाया गया. कैथल के एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि हमारे पास एसटीएफ के एक इंस्पेक्टर ने इसकी जानकारी दी. इस सूचना के बाद पूरे एरिया की नाकेबंदी कर दी गई. विस्फोट को डिफ्यूज करने को लेकर करीब 4 घंटे तक ऑपरेशन चला.


इससे पहले कहां-कहां मिला था विस्फोटक


यह हरियाणा में विस्फोटक सामग्री मिलने की पहली घटना नहीं है. इससे पहले चार अगस्त को कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद से आरडीएक्स बरामद किया गया था.वहीं पांच मई को करनाल पुलिस ने बसताड़ा टोल के पास से विस्फोटकों के साथ चार आतंकियों को गिरफ्तार किया था.उससे पहले 20 मार्च को अंबाला के नेशनल हाईवे के पास तीन हैंड ग्रेनेड मिले थे.ताजा मामला कैथल का है, जहां से हाई एक्सपोलसिव बरामद हुआ है. यह विस्फोटक सामग्री कहां से आई, किसने रखी और इसके पीछे क्या मकसद था. पुलिस इन सवालों के जांच में जुटी है.


ये भी पढ़ें


Sonali Phogat Death Case: सोनाली फोगाट मौत की जांच CBI को मिली, अब सामने आई परिवार की प्रतिक्रिया


Lumpy Skin Disease: लंपी वायरस से अब तक 67 हजार से अधिक पशुओं की मौत, जानें- किस राज्य में कैसी है स्थिति?