Haryana News: बीजेपी पर जमकर बरसी कुमारी शैलजा, संविधान की इज्जत नहीं करने का लगाया आरोप
Haryana News: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने बीजेपी को निशाने पर लिया है. कुमारी शैलजा का आरोप है कि बीजेपी संविधान की इज्जत नहीं करती.
Haryana News: कांग्रेस की हरियाणा इकाई की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है. कुमारी शैलजा ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी संविधान की इज्जत नहीं करती है. कुमारी शैलजा ने यह बात तीन कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा अपनाई गई प्रक्रिया के संदर्भ में कही है.
कुमारी शैलजा का आरोप है कि बीजेपी ने संविधान का मजाक बनाया है. कुमारी शैलजा ने कहा, ''कभी कानून बना दिए तो कभी रद्द कर दिए. बीजेपी कोई भी कानून बनाने से पहले न तो मंथन करती है और ना ही संबंधित वर्ग से बात करती. इसलिए चुनाव जीत लेने के बाद खुद ही रातों रात कानून बना दिए जाते हैं और जब चुनावी समय पास आता है और जनता को अपने विरूद्ध खड़ा देखते हैं तो उन्हें रद्द कर देते हैं. संविधान का इससे बड़ा मजाक नहीं बनाया जा सकता.''
शैलजा एलआईसी रोड पर स्थित डॉक्टर भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं. इस मौके पर उन्होंने आंबेडकर भवन एवं छात्रावास के लिए 20 लाख रुपये की लागत से बने सभागार का उद्घाटन किया.
रद्द हो चुके हैं तीन कृषि कानून
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में शैलजा ने कहा कि आंबेडकर ने जीवन को एक संदेश बनाकर राष्ट्र उत्थान के लिए काम किया इसलिए आज उनके जीवन रूपी संदेश के माध्यम से हमारा देश लगातार उन्नत हो रहा है. उन्होंने कहा कि अपने आपको, अपने समाज, अपने राष्ट्र का उपर उठाने के लिए जरूरी है हर व्यक्ति शिक्षित बनें. इसी मकसद से छात्रावास और पुस्तकालयों का निर्माण करवाया जा रहा है.
बता दें कि इस संसद सत्र के पहले ही दिन केंद्र सरकार की ओर से तीन कृषि कानूनों को निरस्त करना वाला बिल संसद में पेश किया गया था. इस बिल को संसद के दोनों सदनों में बिना चर्चा के पास कर दिया गया.
Punjab News: पंजाब लोक कांग्रेस का ऑफिस आज खुलेगा, कैप्टन अमरिंदर सिंह बना रहे हैं खास प्लान