Haryana News: जींद में शख्स की मौत के बाद परिजनों ने किया अंगदान, 4 मरीजों को मिली नई जिंदगी
Haryana News: हरियाणा के जींद के रहने वाले परवीन की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी, जिसके बाद उनके परिवार ने अंगदान करने का फैसला किया.
Haryana News: हरियाणा जींद के रहने वाले परवीन के परिवार ने परवीन की मौत के बाद अंगदान करने का फैसला किया. परिवार के इस फैसले से चार लोगों को नई जिंदगी मिला है. रोड एक्सीडेंट के बाद इलाज के दौरान परवीन की पीजीआई में मौत हो गई थी. जिसके बाद परिवार ने डॉक्टर से बात करने के बाद अंगदान करने का फैसला किया.
पीजीआई के निदेशक प्रो विवेक लाल ने डोनर परवीन सिंह मलिक को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, किसी भी परिवार के लिए, यह एक दिल दहला देने वाली क्षति है लेकिन मृतक परवीन सिंह मलिक जैसे परिवार जिनके पास अपने जीवन के सबसे दुखद क्षणों में ये फैसला लेने दिल है.
डोनर 10 जून को अपनी बाइक पर काम के लिए जा रहा था. जब उसे पीछे से एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बेरहमी से टक्कर मार दी जिससे वह सिर में चोट लगने के कारण बेहोश हो गया. परिवार ने तुरंत गंभीर रूप से घायल परवीन को पहले जीएमएसएच, सेक्टर 16 और फिर जीएमसीएच, सेक्टर 32 में पहुंचाया. जीएमसीएच, सेक्टर 32 से रेफर किए जाने पर मलिक को उसी दिन पीजीआई में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान परवीन की मौत हो गई.
परवीन के परिवार ने अंगदान करने का फैसला किया जिसके बाद सभी संबंधित विभाग तेजी से हरकत में आ गए.लैब में क्रॉस-चेक किया गया. नेफ्रोलॉजी विभाग ने मिलान प्राप्तकर्ताओं पर काम किया, प्रत्यारोपण टीमों ने डोनर परवीन से अग्न्याशय और गुर्दे को लेकर दो गंभीर रूप से गुर्दे की बीमारी से परेशान मरीज को प्रत्यारोपित किया.