Haryana News: कोविड-19 के नए वैरिएंट को लेकर एक्टिव हुए मनोहर लाल खट्टर, स्थिति पर बना रखी है नज़र
Haryana News: कोविड-19 के नए वैरिएंट की वजह से हरियाणा सरकार पर अलर्ट पर है. सीएम खट्टर ने दावा किया है कि उनकी पूरी स्थिति पर नज़र पर है.
Haryana News: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ने एक बार फिर से राज्य सरकारों की चिंता बढ़ा दी है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि वह राज्य में नियमित तौर पर कोविड-19 स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं और यहां संक्रमण के मामलों में ज्यादा वृद्धि नहीं हुई है. सीएम ने कहा कि कुछ देशों में कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन के सामने आने के मद्देनजर प्रशासन सतर्क है.
ओमीक्रोन की पहचान के बाद नए दिशानिर्देश जारी करने के संबंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य का महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा पहले से ही लागू है, जिसके तहत कोविड-19 स्थिति के मद्देनजर या तो राहत दी जाती है या प्रतिबंध लगाए जाते हैं.
राज्य सरकार ने लॉकडाउन को महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा नाम दिया है. संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए राज्य में तीन मई, 2021 को प्रतिबंध लगाए गए थे और समय-समय पर इसे बढ़ाया जाता रहा. प्रतिबंधों को 31 दिसंबर तक बढ़ाया गया है. खट्टर ने कहा, ''हमने महामारी अलर्ट जारी किया. हमें आगे राहत देने के संबंध में कई सुझाव मिले हैं लेकिन हमने नए स्वरूप के मद्देनजर ऐसा नहीं किया.''
कोरोना के मामलों में नहीं हुई है बढ़ोतरी
सीएम कहा कि कुरुक्षेत्र में अगले महीने वार्षिक गीता महोत्सव समेत मेलों और बड़े समारोहों की अनुमति देने के लिए जिलों के उपायुक्तों को पहले कोविड-19 नियमों का अनुपालन और एहितयात सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा, ''मैं कोविड-19 के दैनिक मामलों पर नियमित नजर रख रहा हूं. अब तक मामलों में ज्यादा वृद्धि नहीं हुई है.''
हरियाणा सरकार ने हाल ही में कोरोना वायरस की वजह से शादियों में लगे प्रतिबंध में छूट देने का एलान किया था. हालांकि अब नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए हरियाणा सरकार की ओर से इस कदम को वापस लिया जा सकता है.
Ujjain News: उज्जैन में शाही ठाठ-बाट के साथ निकली काल भैरव की सवारी, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर