Haryana: रेवाड़ी में बदमाशों ने बंदूक की नोक पर चार पेट्रोल पंप लूटे, CCTV में कैद हुई वारदात
Haryana: लुटेरों ने पंप पर तेल भरने वाले कर्मचारी की कनपटी पर बंदूक रख दी और बाद में वहां से कैश लेकर फरार हो गये. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक तीन अन्य पेट्रोल पंपों को भी निशाना बनाया.
Rewari News: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर चार अज्ञात बदमाशों ने बंदूक की नोक पर 4 पेट्रोल पंपों पर लूट की वारदात को अंजाम दिया और करीब डेढ़ लाख रुपए लूटकर फरार हो गये. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया का यह बारदात रविवार शाम को हुई. लुटेरे एक कार में आए थे.
तेल भरने वाले कर्मचारी की कनपटी पर रखी बंदूक
पहले उन्होंने शाम 7 बजकर 10 मिलट पर निखरी गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप पर हमला किया. लुटेरों ने पंप पर तेल भरने वाले कर्मचारी की कनपटी पर बंदूक रख दी और हवा में भी दो फायर किए और इसके बाद वहां से 40 हजार रुपए कैश लेकर फरार हो गये. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक तीन अन्य पेट्रोल पंपों को भी निशाना बनाया और वहां से कुल मिलाकर 87 हजार रुपए लूटे.
मामले को लेकर क्या बोली पुलिस
पूरे मामले की जानकारी देते हुए धारूहेड़ा थाने के इंस्पेक्टर बिजेंद्र कुमार ने कहा कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अज्ञात लुटेरों के खिलाफ धारूहेड़ा पुलिस स्टेशन में आईपीसी और शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: MCD Mayor: दिल्ली में कब होगा मेयर का चुनाव और क्या होगी प्रक्रिया, जानें सब-कुछ
उधर, हरियाणा के फरीदाबाद में सतर्कता विभाग ने सोमवार को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ एक उप निरीक्षक को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सतर्कता दल ने गिरफ्तार उप निरीक्षक का सरकारी अस्पताल में मेडिकल करवाया और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है.
प्रवक्ता के अनुसार पकड़े गए उप निरीक्षक की पहचान महेंद्र पाल के रूप में हुई है, जो कि सेक्टर-3 पुलिस चौकी में तैनात था और भैंस चोरी के मामले में कार्यवाही करने के लिए शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग कर रहा था. शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना फरीदाबाद विजिलेंस टीम को दी, जिस पर आज योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करते हुये उसे रिश्वत लेते धर दबोचा. उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.