Haryana News: बहादुरगढ़ में सिलेंडर ब्लास्ट से मां बेटी की मौत, घटना से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल
Haryana LPG Blast: हरियाणा के बहादुरगढ़ में एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट होने की बड़ी घटना सामने आई है. घटना बहादुरगढ़ के कुम्हारवाला मोहल्ला की बताई जा रही है. इस ब्लास्ट में मां और बेटी की मौत हो गई है.
Haryana News: हरियाणा के बहादुरगढ़ में एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट होने की बड़ी घटना सामने आई है. घटना बहादुरगढ़ के कुम्हारवाला मोहल्ला की बताई जा रही है. इस ब्लास्ट में मां और बेटी की मौत हो गई है, वहीं दूसरी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है. सिलेंडर फटने की घटना से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
बता दें ये हादसा तब हुआ जब खाना बनाने के लिए घर की महिला द्वारा गैस ऑन किया गया. ब्लास्ट इतना भयावह था की घर की छत भी गिर गई. वहीं हादसे में घायल छोटी बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया. हादसे में शिकार हुई मां बेटी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सरकारी अस्पताल में भिजवाया गया. जानकारी के मुताबिक मौके पर शहर थाना पुलिस भी पहुंची थी. मृतका की पहचान सुमन और उसकी 8 वर्षीय बेटी के रूप में हुई है.
इससे पहले भी बहादुरगढ़ में गैस के रिसाव की वजह से औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में 4 मजदूरों की मौत हुई थी जबकि, 2 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही थी. जिन दो मजदूरों की हालत गंभीर थी उन्हें अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था. इस घटना को लेकर DC शक्ति सिंह ने कहा था कि मजदूर 5 फीट गहरे टैंक को साफ करने के लिए नीचे उतरे थे. आशंका है कि गैस के कारण 4 मजदूरों की मौत हो गई और 2 की हालत गंभीर है.
इससे पहले कल मंगलवार को गुरुग्राम के सेक्टर-77 में एम्मार पाम हिल्स में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान टावर क्रेन को ठीक करने गए मजदूरों की गिरने से मौत हो गई थी. इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हुई थी और इस दौरान एक मजदूर 12वीं मंजिल पर फंस गया था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारी ने कहा कि जो भी कंपनी के नामित अधिकारी हैं और जिनकी लापरवाही पाई जाएगी उनके खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Haryana Politics: 'बीजेपी सरकार ने 9 सालों में हरियाणा को कर दिया बेहाल', कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव ने बोला हमला