Haryana News: देश के 73वे गणतंत्र दिवस पर टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा को पद्म श्री अवार्ड और परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किए जाने की खबर सुन परिवार व गांव में खुशी का माहौल है. नीरज चोपड़ा को लगातार मिल रहे सम्मान से परिवार की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. नीरज चोपड़ा ने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा सभी के सपोर्ट और आशिर्वाद के लिए बहुत धन्यवाद. मेरी मेहनत और प्रयास हमेशा ही अपने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस देना ही रहेगा.
पानीपत के गांव खंडरा के रहने वाले नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में एथलेटिक्स गेम जैवलिन थ्रो में गोल्ड मैडल जीतकर विदेशों में भी अपने देश का नाम रोशन किया है. नीरज चोपड़ा देश के एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पहली बार एथलेटिक्स में देश को गोल्ड मेडल दिलाया है. इससे पहले भी 2018 में एशियाई कॉमनवेल्थ गेम्स में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मैडल का खिताब अपने नाम किया था.
पदम श्री व परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित
एथलेटिक्स में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को देश के सर्वोच्च सम्मान पदम श्री व परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जा रहा है. नीरज चोपड़ा को मिल रहे सम्मान से आज पानीपत का खंडरा गांव पूरे विश्व में प्रसिद्धि चुका है. नीरज चोपड़ा को देश का सर्वोच्च सम्मान मिलने से परिवार वालों में खुशी का माहौल है और नीरज चोपड़ा ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो डालकर वीडियो शेयर कर जाहिर की खुशी.
पिता ने जाहिर की खुशी
नीरज चोपड़ा को पदम श्री व परम विशिष्ट सेवा मेडल मिलने पर पिता सतीश चोपड़ा ने भी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि पूरे परिवार के लिए बड़े गर्व की बात है कि नीरज को यह सम्मान मिल रहा है. उन्होंने कहा कि नीरज को पदम श्री अवार्ड मिलने से गर्व की बात है की देश व सरकार ने इस सम्मान के लायक समझा. हम सभी का धन्यवाद करते हैं.
कब होगी शादी?
वहीं नीरज चोपड़ा के चाचा ने कहा कि नीरज चोपड़ा को देशवासियों का आशीर्वाद और प्यार इतना अधिक है कि बड़ा गर्व हो रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे पुत्र देश के हर घर में पैदा हूं. सुरेंद्र ने कहा कि आज जिस प्रकार से नीरज और परिवार का जीवन बदल रहा है. उससे हमें सुकून मिल रहा है कि जो दिल की इच्छा थी वह पूरी हो रही है. उन्होंने कहा कि नीरज चोपड़ा अमेरिका में अगले खेल के लिए अभ्यास कर रहे हैं. 2024 के बाद ही नीरज चोपड़ा की शादी के बारे में विचार किया जाएगा. नीरज चोपड़ा के दादा ने कहा कि नीरज चोपड़ा को इतना अधिक मान सम्मान मिला उसके लिए देशवासियों का आभार प्रकट करता हूं.
ये भी पढ़ें