School Re-Opening Demanded By NISA President: राष्ट्रीय स्वतंत्र विद्यालय गठबंधन (National Independent Schools Alliance) के अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने शुक्रवार को हरियाणा सरकार से मांग करते हुए कहा, कोविड-19 की वजह प्रभावित स्कूली शिक्षा को पटरी पर लाने के लिए नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूलों को खोल देना चाहिए. उन्होंने चंडीगढ़ में मीडिया से कहा कि पिछले दो सालों से स्कूल कोविड-19 महामारी का सामना कर रहे हैं, जिससे छात्रों को बहुत नुक्सान हो चुका है. 


देश के 70 फीसदी से अधिक बच्चे स्कूलों के बंद होने से हुए हैं प्रभावित
कुलभूषण शर्मा छात्रों के शिक्षा पर कोविड प्रभाव को लेकर कहा कि, जब विश्व बैंक शिक्षा निदेशक ने कहा कि संक्रमण के नाम पर स्कूलों को बंद नहीं किया जाना चाहिए, इसके बावजूद भी देश के 70 फ़ीसदी से अधिक बच्चे स्कूलों के बंद होने से प्रभावित हुए हैं. 


वहीं राष्ट्रीय स्वतंत्र विद्यालय गठबंधन के अध्यक्ष ने इस मौके पर हरियाणा सरकार से यह भी मांग की कि 20 हजार से 35 हाजर तक सालाना फीस एलेन वाले स्कूलों को स्कूल रेगुलेशन एक्ट से बहार कर देना चाहिए. वह 5 वीं और 8 वीं कक्षा में बोर्ड परीक्षा के भी खिलाफ हैं. 


विंडो पोर्टल न खुलने से 1 फरवरी तक फॉर्म-6 भरना है मुश्किल
कुलभूषण शर्मा ने सरकार के उस फैसले पर असहमति जताई जिसमें कहा गया है कि निजी स्कूलों को 1 फरवरी तक ऑनलाइन फॉर्म-6 जमा करने को कहा गया है. इस फॉर्म को भरने के लिए सरकार ने अभी हाल ही में एक गाइडलाइन जारी किया था. उन्होंने इस संबंध में कहा 1 फरवरी तक निजी स्कूलों को ऑनलाइन फॉर्म-6 जमा करने को कहा गया है, लेकिन अभी तक फॉर्म-6 भरने के लिए विंडो पोरटल ही नहीं शुरू किया गया है. इसलिए इतने कम समय में फॉर्म-6 भरना असंभव है." शर्मा ने भूमि संबंधी नियमों को लेकर कहा कि, सरकार ने 2003 में स्कूलों को भूमि संबंधी नियमों में राहत दी है, लेकिन शहर और गावं के स्कूलों के लिए भूमि मानक अलग-अलग हैं. 


यह भी पढ़ें: 


Delhi-NCR Weather News: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ेगी ठिठुरन, आज और कल हो सकती है बारिश


Alwar Case: CBI जांच से पहले सबूत मिटाने की कोशिश! घटनास्थल पर नगर परिषद के कर्मचारियों ने लगाई झाड़ू