Kurukshetra University Students Can Now Write LLB 3 Years Paper In Hindi: कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी (Kurukshetra University) ने एक बड़ा फैसला लिया है. यहां के प्रशासन ने कहा है कि अब विश्वविद्यालय के एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम (Kurukshetra University LLB 3 Year Course) के छात्र हिंदी में भी पेपर लिख सकेंगे. बता दें कि पहले यहां के लॉ के छात्रों (Kurukshetra University LLB Paper In Hindi) को केवल इंग्लिश में पेपर लिखने की आज्ञा थी. यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन (Kurukshetra University) ने हिंदी को बढ़ावा देने के लिए ये फैसला लिया है. कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी का विधि (Kurukshetra University Law Department) विभाग नई शिक्षा नीति के तहत हिंदी भाषा को प्रमोट कर रहा है.


पहले केवल इंग्लिश में लिख सकते थे पेपर –


बता दें कि हरियाणा की कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी (Kurukshetra University, Haryana) में पहले एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में छात्रों को केवल इंग्लिश में पेपर लिखने की अनुमति थी. हिंदी में लिखे पेपर चेक नहीं होते थे. इससे ग्रामीण परिवेश से आए छात्रों को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ता था. हालांकि मातृभाषा में पेपर लिखने की आजादी से इन छात्रों को काफी राहत मिलेगी.


हिंदी में पूछे और समझें सवाल –


इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के छात्र परीक्षा के दौरान एग्जामिनर से हिंदी में ही अपनी बात पूछ सकते हैं और उसका उत्तर भी पा सकते हैं. अगर उन्हें कहीं कोई शंका है तो वे इसे अपनी भाषा के माध्यम से ही दूर कर सकते हैं.


शिक्षकों को भी ये निर्देश दिए गए हैं कि क्लास के दौरान जो छात्र हिंदी भाषा में समझना चाहते हों, उन्हें हिंदी भाषा में ही पाठ समझाएं. इसके लिए यूनिवर्सिटी ने कानून विषय की कुछ किताबें हिंदी में भी लाइब्रेरी के लिए खरीदी हैं ताकि छात्रों को लाभ मिल सके.


यह भी पढ़ें:


Delhi Police Recruitment 2022: एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कॉन्सटेबल पदों के लिए इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन, जल्द जारी होगा नोटिस 


UP Government Job: इंडिया पोस्ट ने उत्तर प्रदेश सर्किल के लिए निकाली बंपर भर्तियां, भरे जाएंगे GDS के 2500 से अधिक पद