नूंह: देशभर में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 100 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं. लेकिन हरियाणा के नूंह जिले में वैक्सीनेशन की रफ्तार बेहद धीमी है. नूंह देश के उन 48 जिलों में शामिल है जहां बहुत कम लोगों को वैक्सीन लग पाया है. सरकार की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के बाद यह जानकारी सामने आई है.
वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र सरकार और राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के बीच एक मीटिंग हुई थी. इस मीटिंग में राज्य सरकारों की ओर से वैक्सीनेशन का ब्यौरा दिया गया. इस मीटिंग में सामने आया कि वैक्सीनेशन के मामले में सबसे धीमी रफ्तार वाले 48 जिलों में से 28 तो ऐसे हैं जिनमें अभी तक 50 फीसदी लोगों को पहली डोज नहीं लगी है.
वैक्सीनेशन के मामले में पीछे चल रहे अधिकतर जिले नॉर्थ ईस्ट के राज्यों से हैं. इसमें अरुणाचल प्रदेश के 6, असम का एक, मनीपुर के 8, मेघालय के चार, मिजोरम का एक और नागालैंड के 8 जिले शामिल हैं.
नूंह में बेहद धीमी है वैक्सीन की रफ्तार
मणिपुर के कंगपोकपी जिले में अब तक 17.1 फीसदी आबादी को ही वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है. वहीं देशभर में वैक्सीन की पहली डोज लगाने की रफ्तार इसकी तुलना में कहीं ज्यादा है. देश की 76 फीसदी योग्य आबादी को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है.
देशभर में वैक्सीन लगाने की शुरुआत 16 जनवरी से हुई थी. नूंह जिले में अब तक वैक्सीन के लिए योग्य आबादी में से सिर्फ 23.5 फीसदी को ही कोरोना वैक्सीनी की पहली डोज लगाई गई है.
Farmer Protest: राकेश टिकैत का दावा- कृषि कानूनों से बढ़ेगी महंगाई, गरीब का जीना हो जाएगा मुश्किल