Haryana News: सीएम शिवराज को गाली देने वाले ओकेन्द्र राणा हरियाणा से गिरफ्तार, करनी सेना ने कहा- हमारा पदाधिकारी नहीं
Haryana News: मध्यप्रदेश सीएम शिवराज सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले ओकेन्द्र राणा को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया गया है. करणी सेना ने कहा उनका ओकेन्द्र राणा से कोई लेना-देना नहीं है.
Haryana News: मध्यप्रदेश के भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. मध्यप्रदेश पुलिस ने हरियाणा के भिवानी जिले में ओकेन्द्र राणा (Okendra Rana) को उसके घर से शुक्रवार रात को गिरफ्तार कर लिया है. ओकेन्द्र राणा भी 8 जनवरी को भोपाल के जंबूरी मैदान (Jamboree Maidan) में करणी सेना परिवार को समर्थन देने के लिए पहुंचा था.
ओकेन्द्र राणा ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेकर कहे थे अपशब्द
जिसके बाद उसने सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. वीडियो के आधार पर पिपलानी पुलिस ने ओकेन्द्र राणा के खिलाफ केस दर्ज किया था. जिसके बाद पुलिस ओकेन्द्र राणा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करते हुई हरियाणा पहुंची और राणा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया.
करणी सेना परिवार ने ओकेन्द्र राणा की गिरफ्तारी से खुद को किया अलग
वही ओकेन्द्र राणा की गिरफ्तारी के बाद करणी सेना परिवार के संगठन मंत्री शैलेंद्र सिंह झाला ने कहा कि उनका सीएम शिवराज सिंह चौहान को अपशब्द कहने वाले ओकेन्द्र राणा से कोई लेना देना नही है. ना ही वो करणी सेना परिवार ने उसे भोपाल के जंबूरी मैदान में बुलाया था और ना ही वो करणी सेना परिवार का पदाधिकारी है.
वहीं आपको बता दें कि भोपाल के जंबूरी मैदान में 8 से 11 जनवरी तक आंदोलन चला था. जो सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के आश्वासन के बाद खत्म किया गया था. करणी सेना ने अपनी 22 मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा था जिसमें से 18 मांगों पर विचार के लिए एक कमेटी बनाई गई है. कमेटी के गठन का आदेश भी जारी कर दिया गया है. वही खंडवा में सीएम शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाने वाले करणी सेना के कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.