Haryana News:  हरियाणा के यमुनानगर में गणतंत्र दिवस पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला. प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने यमुनानगर में गणतंत्र दिवस पर ध्वारोहण किया. इस दौरान हरियाणा पुलिस के जवानों ने मोटरसाइकिल पर करतब भी दिखाए. जवानों के करतब देखकर मुख्यमंत्री खट्टर खुद को नहीं रोक पाए और मंच से उतरकर जवानों के पास पहुंच गए. इस दौरान एक जवान से उन्होंने मोटरसाइकिल (Bike) चलाने की इच्छा जाहिर की और फिर मोटरसाइकिल पर सवार हो गए.


मुख्यमंत्री खट्टर ने चलाई पुलिस जवानों की मोटरसाइकिल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को मोटरसाइकिल चलाता देख लोगों ने तालियां बजानी शुरू कर दी. इस दौरान सिक्योरिटी गॉर्ड (Security Guard) भी उनके साथ दौड़ते दिखाई दिए. सीएम जो मोटरसाइकिल चला रहे थे उसपर एक तिरंगे के साथ-साथ भारत माता का कटआउट भी लगा हुआ था. सीएम खट्टर ने बाइक चलाते हुए एक हाथ से लोगों का हाथ उठाकर अभिवादन भी किया. यमुनानगर (Yamunanagar) में पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड में मोटरसाइकिल पर करतब दिखाए गए थे. बाइक सवार हरियाणा पुलिस के जवानों ने कई तरह के करतब दिखाए लोगों ने भी इनका जमकर आनंद लिया.


पहले भी बाइक की सवारी करते नजर आए थे सीएम 
यह पहला मौका नहीं था जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मोटरसाइकिल चलाते हुए दिखाई दिए हो. इससे पहले भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मोटरसाइकिल के लिए प्यार नजर आया है. बीते साल करनाल में रेलवे फुट ओवरब्रिज का उद्घाटन करने पहुंचे सीएम खट्टर ने सांसद संजय भाटिया को अपने पीछे बिठाकर फुट ओवर ब्रिज का चक्कर लगाते हुए मोटरसाइकिल चलाई थी. वही पानीपत में 2019 के विधानसभा चुनावों के हुई विजय संकल्प रैली के दौरान भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मोटरसाइकिल चलाई थी. वही अब गणतंत्र दिवस के मौके पर भी सीएम खट्टर ने मोटरसाइकिल चलाकर सबकों चौंका दिया.


यह भी पढ़ें: Haryana News: अंबाला को 100 करोड़ की सौगात देने के बाद पतंगबाजी करते नजर आए अनिल विज