Haryana News: हरियाणा में जेजेपी और इनेलो के एक होने की कोई संभावना नज़र नहीं आ रही है. इनेलो मुखिया ओम प्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) ने साफ कर दिया है कि वह अजय चौटाला और दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) को माफ नहीं करेंगे. ओम प्रकाश चौटाला ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि गद्दारों के लिए उनकी पार्टी में कोई जगह नहीं है. 


इससे पहले हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने दादा ओम प्रकाश चौटाला के साथ वाली एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर के सामने आने के बाद अजय चौटाला और दुष्ंयत चौटाला की इनेलो में वापसी के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन ओम प्रकाश ने जेजेपी नेता पर सीधे हमला बोला और कहा कि गद्दारों के साथ कोई समझौता नहीं हो सकता.


एक प्रोग्राम में दुष्यंत चौटाला को अपने 86 साल दादा और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला से झुककर आशीर्वाद लेते देखा जा सकता है. इंडियन नेशनल लोकदल के अध्यक्ष ओम प्रकाश ने कहा कि जननायक जनता पार्टी का अस्तित्व झूठ पर आधारित है और इसका अंत होना चाहिए.


ओम प्रकाश चौटाला जमकर बरसे


उन्होंने कहा कि जजपा कार्यकर्ताओं के बीच अफरा तफरी का माहौल है तथा इसे रोकने के लिए ऐसे भ्रामक संदेश प्रसारित किये जा रहे हैं. ओम प्रकाश ने कहा, ''ये लोग इंडियन नेशनल लोकदल के गद्दार हैं और गद्दारों के साथ समझौता नहीं किया जा सकता.''


इससे पहले जेजेपी के मुखिया अजय चौटाला की ओर से ऐसे संकेत मिले थे कि वो इनेलो में वापसी करना चाहते हैं. अजय चौटाला ने कहा था कि इनेलो से उनके निलंबन पर फैसला ओम प्रकाश चौटाला को करना है.


बता दें कि 2018 के अंत में अजय चौटाला ने इनेलो से अलग होकर जेजेपी बनाने का एलान किया था. 2019 के विधानसभा चुनाव में जेजेपी 10 सीटें जीतने में कामयाब रही और बीजेपी के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार बनाई.


Punjab Election 2022: कांदिया सीट पर मुश्किल में कांग्रेस, बाजवा बंधुओं में छिड़ी जंग