Haryana & Punjab weather Today: हरियाणा और पंजाब में ठंड का प्रकोप, हिसार में बालसमंद में 0.4 डिग्री पर पहुंचा न्यूनतम तापमान
Weather Today: पंजाब और हरियाणा में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. कोहरे और शीतलहर की वहज से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग के कुछ दिन और सर्दी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है.
Haryana & Punjab weather Today: उत्तर भारत के अधिकतर शहरों में रिकॉर्डतोड़ सर्दी पड़ रही है. पंजाब और हरियाणा के कई शहरों में सड़कों पर कोहरा ही कोहरा दिखाई दे रहा है. दोनों ही प्रदेशों में कई शहरों में न्यूनतम तापमान लगातार नीचे जा रहा है. कोहरे के इस सितम के बीच शीतलहर का कहर भी जारी है. शनिवार को हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस और महेंद्रगढ़ जिले में 1.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. जो हरियाणा और पंजाब के अन्य शहरों से काफी कम था.
बालसमंद में न्यूनतम तापमान पहुंचा 0.4 डिग्री सेल्सियस
पंजाब और हरियाणा में आज रविवार को भी कड़ाके की ठंड और धुंध का प्रकोप जारी है. ठंड से हाथ पैर सुन हो रहे है. आज हिसार जिले का बालसमंद कस्बा सबसे ठंडा है. बालसमंद का तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है जो कि सामान्य से माइनस 2.2 डिग्री सेल्सियस नीचे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिन हरियाणा में शीत लहर और धुंध का प्रकोप जारी रहने की संभावना है.
पंजाब और हरियाणा के प्रमुख शहरों का तापमान
• राजधानी चंडीगढ़ का न्यूनतम तापमान- 5.7 डिग्री सेल्सियस
• अमृतसर में न्यूनतम तापमान 7.00 डिग्री सेल्सियस
• पटियाला में न्यूनतम तापमान 8.00 डिग्री सेल्सियस
• लुधियाना में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस
• अंबाला में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस
• हिसार में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस
• करनाल में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हरियाणा में हवा में बदलाव उत्तरी और उत्तरपश्चिमी शीत हवा से पूर्वी या दक्षिणी पूर्वी चलने से वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने की संभावना है. वही मौसम विभाग ने पंजाब में भी फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के कई जिलों में पारा और लुढ़क सकता है.
यह भी पढ़ें: Watch: कड़ाके की ठंड भी बेअसर, कार्यकर्ताओं में दिखा राहुल गांधी सा जोश, बिना शर्ट के डांस करते आए नजर