Haryana weather Today: हरियाणा में  आज फिर कड़ाके की ठंड लोगों को सता रही है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी (Visibility) 10 मीटर तक रह गई है. सड़कों पर ड्राइवर वाहनों की लाइट जलाकर रेंगते हुए दिखाई दे रहे है. आज एक बार फिर महेन्द्रगढ़ (Mahendergarh) जिले में न्यूनतम तापमान सबसे कम है. महेंद्रगढ़ में 2.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. 


किस जिले में कितना है न्यूनतम तापमान
अंबाला में न्यूनतम तापमान- 8.2 डिग्री सेल्सियस
हिसार में न्यूनतम तापमान- 3.7 डिग्री सेल्सियस
करनाल में न्यूनतम तापमान- 6.8 डिग्री सेल्सियस
रोहतक में न्यूनतम तापमान- 5.2 डिग्री सेल्सियस
भिवानी में न्यूनतम तापमान- 4.6 डिग्री सेल्सियस
सिरसा में न्यूनतम तापमान- 4.0 डिग्री सेल्सियस
रेवाड़ी में न्यूनतम तापमान- 2.5 डिग्री सेल्सियस
फतेहाबाद में न्यूनतम तापमान- 3.7 डिग्री सेल्सियस
गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान- 2.7 डिग्री सेल्सियस
झज्जर में न्यूनतम तापमान- 4.2 डिग्री सेल्सियस
कुरुक्षेत्र में न्यूनतम तापमान- 8.3 डिग्री सेल्सियस


गेहूं और सरसों की फसल के लिए फायदेमंद है कोहरा
रविवार को जहां हरियाणा के अधिकांश जिलों में मौसम साफ बना रहा. हालांकि न्यूनतम तापमान कई जिलों में कम ही था. इसके बावजूद शाम तक आसमान में धूप खिली रही. आज सुबह एक बार फिर मौसम चेंज हुआ और अचानक कोहरा छा गया. जिसने प्रदेश के कई जिलों में को अपने आगोश में ले लिया. कोहरे की वजह से खेतों में खड़ी फसलों पर ओस जमीं नजर आ रही है. वही कोहरा गेहूं और सरसों की फसल के लिए फायदेमंद बताया जाता है. मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार से घने कोहरे में कमी आएगी और दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी.


वही पंजाब के भी कई इलाकों में आज कोहरा छाया रहा. बठिंडा शहर के कुछ हिस्सों में कोहरे की मोटी परत छाई हुई है, जिससे विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. इसके अलावा मौसम विभाग ने आज पंजाब में ऑरेज अलर्ट भी जारी किया है. वहीं, पंजाब में 11 और 12 जनवरी को बारिश की संभावना जताई गई है.


यह भी पढ़ें: Haryana News: गुरुग्राम में झरसा बांध पर अवैध अतिक्रमण तोड़ने गई MCG टीम पर हमला, मामला दर्ज