(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana News: रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, पुलिस विभाग ने इन पदों पर निकाली भर्ती, जल्दी करें अप्लाई
Haryana News: नूंह में पुलिस विभाग ने खाली पदों को भरने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. चयनित उम्मीदवारों को 18 हजार महीने वेतन दिया जाएगा. 27 सितंबर तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Job in Haryana Police Department: हरियाणा के नूंह जिले में पुलिस विभाग (Police Department) स्टाफ की कमी से जूझ रहा है. इस कमी को पूरी करने के लिए विशेष पुलिस अधिकारियों की भर्ती की जा रही है . सेना एवं अर्धसैनिक बल के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के अलावा एचआईएसएफ बटालियन के हटाए गए कर्मचारी व 2004 में हरियाणा सशस्त्र बल से हटाए गए कर्मचारियों को पुलिस में विशेष अधिकारी के तौर पर भर्ती करने का सुनहरा अवसर प्रदान हुआ है .नूह पुलिस अधीक्षण ने बताया की इस भर्ती के लिए आवेदन करता आज से 27 सितंबर तक कमरा नंबर 402 जिला निरीक्षक कार्यालय पुलिस अधीक्षक नूंह में अपना आवेदन कर सकते हैं .
18 हजार रुपए रहेगी सैलेरी
पुलिस अधीक्षक नूंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चयनित होने वाले उम्मीदवार को 18000 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा . एसपीओ की भर्ती के लिए हरियाणा के किसी भी जिले का रिहायशी सेवानिवृत्त कर्मचारी आवेदन कर सकता है . उन्होंने कहा कि पुलिस में बढ़ोतरी करने के लिए आर्मी एवं पैरामिलिट्री फोर्स के सेवानिवृत्त हुए एक्स सर्विसमैन को भर्ती होने का अवसर मिलता है . उन्होंने बताया कि आवेदन करने वाले एक्स सर्विसमैन को पासपोर्ट साइज के चार फोटो, शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र, सेवानिवृत्त से संबंधित सर्टिफिकेट इत्यादि लाना आवश्यक है .
ये हैं भर्ती की शर्तें
इस दौरान नूह के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भर्ती होने वाले की आयु 25 से कम 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए . इसके अतिरिक्त अनुशासनहीनता या मेडिकल के आधार पर कर्मचारी को हटाया ना गया हो, साथ ही सेना में कम से कम 5 वर्ष तक सेवा दी हो . इसके साथ साथ उन्होंने ये भी कहा की खास बात यह है कि इन विशेष पुलिस अधिकारियों को भर्ती होने के उपरांत 15 दिन का पुलिस ड्यूटी के बारे में विशेष प्रशिक्षण पुलिस लाइन नूंह में दिया जाएगा .हरियाणा सरकार द्वारा जारी किए गए नियम व शर्तें इस भर्ती में लागू होंगी.
ये भी पढ़ें: Haryana News: गुरुग्राम में ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशंस वर्कर यूनियन के कर्मचारियों ने दिया धरना, रखी ये मांगे