Punjab News: देश के युवाओं को अश्लील वीडियो और कई तरह के ट्रैप में फंसाया जा रहा है. इसको लेकर पंजाब की पठानकोट पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने ऐसे 8 फेक सोशल मीडिया अकाउंट खोजे है जो लड़कियों के नाम से चल रहे है. पठानकोट पुलिस प्रशासन ने लिस्ट जारी कर इन लोगों से सतर्क की सलाह दी है. पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि बड़े पैमाने पर देश के के दुश्मन सोशल मीडिया के जरिए भारतीय युवाओं को गुमराह करने का काम कर रहे है.


लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आए तो रहे सावधान
एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि अगर किसी लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आए तो सावधान रहे. जरूरी नहीं जिसने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी है वो लड़की ही हो, वो देश के दुश्मन भी हो सकते है. आपका बता दें कि पठानकोट जिले का कई किलोमीटर का हिस्सा पाकिस्तान सीमा से सटा हुआ है. जिसके चलते सीमावर्ती इलाकों के युवा आसानी से उनके झांसे में भी आ जाते है. ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट से सतर्क रहने की जरूरत है.   



युवाओं को अश्लीलता करने के लिए उकसाती है लड़कियां
एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह ने बताया कि फेसबुक के साथ-साथ अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लड़कियों की फोटो और नाम लिखकर युवाओं और बच्चों को गुमराह किया जा रहा है. युवाओं और बच्चों को फंसाकर पहले चैटिंग के जरिए बात आगे बढ़ाई जाती है फिर वीडियो कॉल की जाती है. वीडियो कॉल के दौरान पता ही नहीं चलता कि स्क्रीन रिकॉर्ड की जा रही है फिर युवाओं को ब्लैकमेल किया जाने लगता है.


वीडियो कॉल के दौरान दिखने वाली लड़की युवाओं को अश्लीलता करने के लिए उकसाती है. फिर उनके चंगुल में फंसने के बाद रुपयों की मांग की जाती है. ब्लैकमेलिंग का शिकार युवा बदमानी के डर से पैसे दे देते है और पुलिस से शिकायत भी नहीं करते. पुलिस ने ऐसे लोगों से सावधान रहने की सलाह दी है.


यह भी पढ़ें: Haryana Weather Today: हरियाणा में नए पश्चिमी विक्षोभ के आने से एक्टिव होगा मानसून, इस दिन से होगी झमाझम बारिश