Haryana News: ट्रेन में पानी के बोतल के लिए पांच रुपये ज्यादा वसूले, वेंडर पर लगा 1 लाख रुपये जुर्माना
अंबाला रेलवे डिवीजन ने रेलवे वेंडर पर कार्रवाई करते हुए एक लाख का जुर्माना लगाने की सिफारिश की है.वेंडर चंद्रमौली मिश्रा के खिलाफ जुर्माने का सुझाव दिया गया है.
Haryana News: अंबाला रेलवे डिवीजन ने स्टेशन के वेंडरों पर बड़ी कार्रवाई की है. रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से सामान का ज्यादा रेट लिया जाता था. जिसको लेकर अक्सर रेलवे विभाग को लोगों की शिकायतें पहुंचती रहती थी उन्हीं शिकायतों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे ने एक वेंडर पर एक लाख का जुर्माना लगाने की सिफारिश की है.
अंबाला रेलवे स्टेशन पर वेंडर चंद्रमौली मिश्रा के खिलाफ जुर्माने का सुझाव दिया गया है. जिन्हें इसी महीने आईआरसीटीसी द्वारा लाइसेंस दिया गया था. सेंट्रलाइज्ड कैटरिंग सर्विसेज मॉनिटरिंग सेल, सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.
चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस में चंडीगढ़ से शाहजहांपुर जाने वाले यात्री शिवम भट्ट ने ट्विटर पर एक वीडियो ट्वीट कर शिकायत की थी कि वेंडर ने उसे पानी की एक बोतल 20 रुपये की बेचा जबकि पानी का एमआरपी रेट 15 रुपये था.
त्योहारी सीजन में भी हुई थी कार्रवाई
इस ट्वीटर पोस्ट को में भट्ट ने रेल मंत्री, रेल मंत्रालय और अंबाला रेल मंडल को टैग किया था. शिकायत पर तुरन्त संज्ञान लेते हुए रेलवे ने मिश्रा के अधीन काम करने वाले रवि कुमार को लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया गया था. इससे पहले भी अंबाला रेलवे स्टेशन पर त्यौहारी सीजन के दौरान कार्रवाई की गई थी. उस दौरान रेलवे स्टेशन पर और ट्रेनों में अवैध वेंडर सक्रीय हो गए थे.
जो बिना लाइसेंस के ही ट्रेनों में मंहगे दामों पर खाने-पीने का सामान बेच रहे थे. ऐसे तीन वेंडरों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया था.
अंग्रेजी अखबार द हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार डिविजनल कमर्शियल मैनेजर मनदीप सिंह भाटिया ने कहा, 'हमने आईआरसीटीसी के रीजनल मैनेजर को शुक्रवार को वेंडर से संबंधित लाइसेंस के दस्तावेज और अन्य कागजात पेश करने के लिए बुलाया है. हम उसके बाद जुर्माना लगाएंगे. उधर, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हरि मोहन ने कहा कि अनाधिकृत वेंडरों के खिलाफ भी नियमित कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानियों ने ड्रोन से गिराई करोड़ों की हेरोइन, BSF ने ऐसे फेरा नशा तस्करों के मनसूबों पर पानी