Ram Rahim News: 21 दिन की फरलो खत्म होने के बाद राम रहीम को रोहतक की सुनारिया जेल लाई पुलिस
Ram Rahim News: गुरमीत राम रहीम सिंह की 21 दिन की फरलो रविवार को खत्म हो गई, जिसके बाद उसे रोहतक की सुनारिया जेल लाया गया.
Ram Rahim News: रेप और हत्या के मामले में दोषी ठहराए गए गुरमीत राम रहीम सिंह (Gurmeet Ram Rahim Singh) की फरलो खत्म होने के बाद उसे सोमवार को फिर हरियाणा (Harayana News) स्थित रोहतक (Rohtark News) स्थित सुनारिया जेल (Sunariya Jail) लाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार राम रहीम को सुबह 11.50 बजे जेल में लाया गया. उसे 7 फरवरी से 27 फरवरी तक की फरलो दी गई थी.
बीते दिनों पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Election News) से कुछ दिन पहले उसे 21 दिन की फरलो यानी जेल से छुट्टी मिली थी. इस दौरान उसे जेड प्लस सिक्योरिटी भी दी गई थी. हरियाणा सरकार का दावा था कि राम रहीम को खालिस्तानी समर्थकों से जान का खतरा था.
विपक्ष ने लगाया था आरोप
पंजाब में राम रहीम के बड़े स्तर पर अनुयायी हैं. विपक्ष का आरोप था कि सरकार ने राम रहीम को चुनाव प्रभावित करने के मकसद से 21 दिन का फरलो दिया है तो वहीं हरियाणा सरकार का कहना था कि विपक्ष के आरोप निराधार है. 21 दिन के फरलो पर जेल पर से बाहर आया राम रहीम कड़ी सुरक्षा में अपने आश्रम में रह रहा था.
इन मामलों में दोषी है राम रहीम सिंह
साल 2017 में सिरसा में अपने 'आश्रम' में अपनी दो महिला शिष्यों से बलात्कार के आरोप में दोषी ठहराए जाने के बाद 20 साल की जेल की सजा काट रहा है. साल 2017 के अगस्त में दोषी ठहराए जाने के बाद से वह जेल में है. पहली बार उसे इतनी लंबी जमानत मिली है. इससे पहले उन्हें अपनी बीमार मां से मिलने के लिए एक दिन की पैरोल दी गई थी.
इसके अलावा राम रहीम को साल 2019 में तीन अन्य लोगों के साथ एक पत्रकार की हत्या के लिए भी दोषी ठहराया गया था. वह डेरा सच्चा सौदा के पूर्व प्रबंधक की हत्या सहित कई अन्य मामलों में भी आरोपी है.
यह भी पढ़ें: